नई दिल्ली: लॉकडाउन में सिगरेट-तम्बाकू की लत को पूरा करने के लिए इलाके के एक बदमाश ने पान की दुकान का ताला ही तोड़ डाला. हालांकि गस्त कर रही बुराड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरी कर भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया. यह घटना बुधवार-गुरुवार रात की है. बदमाश की पहचान पुनीत के तौर पर हुई है. बदमाश वजीराबाद इलाके का घोषित अपराधी है.
गस्त के दौरान पकड़ा चोर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमालपुर इलाके में अनिल राय की पान की दुकान है. लॉकडाउन की वजह से दुकान में तम्बाकू, बीड़ी और सिगरेट भरा पड़ा है. बताया जाता है कि झड़ौदा निवासी पुनीत दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर रहा था.
उसने दुकान से सिगरेट, बीड़ी और तम्बाकू निकालकर स्कूटी पर रख लिया. लेकिन भागने से पहले गश्त कर रहे कांस्टेबल विश्वेंदर और विनोद पहुंच गए. शक होने पर उन्होंने पुनीत की तलाशी ली तो सारा सामान निकल आया. फिर पीड़ित अनिल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी.
नशे की लत के कारण की चोरी
पूछताछ में पुनीत ने बताया कि दुकानें बंद होने की वजह से सिगरेट और तम्बाकू उसे नहीं मिल रहा था. इसकी लत को पूरा करने के लिए उसने यह चोरी की थी. जांच में मालूम हुआ कि आरोपी के कब्जे से मिली स्कूटी मुखर्जी नगर इलाके से चोरी की गई थी. आरोपी पर पहले से 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह वजीराबाद थाने का घोषित बदमाश है.