नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ जतन सिंह के नेतृत्व में एसआई उमेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल योगेश, जयप्रकाश, सुशील कॉन्स्टेबल उमेद भाटी कलां गांव मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
पुलिस ने तीनों को पकड़ा
चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. जब पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल की जांच की तो इनमें से एक मोटरसाइकिल पर नबंर प्लेट नहीं थी.
जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर नकली नंबर लिखे हुए थे. जब पुलिस ने आरसी की जांच की तो वे कुछ दिखा नही पाए. पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान दीनदयाल, सुल्तान, जगदीश के रुप में की गई है.
कई सामान बरामद
वहीं ये तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साथ ही इनके पास से एक फ्रीज, मोटर, एसी सहित कई सामान भी बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने फरीदाबाद, छत्तीसगढ़, गुरूग्राम , सहित कई शहरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल मैदान गढ़ी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.