नई दिल्लीः वज़ीराबाद थाना इलाके में एक अर्धनग्न युवती की बोरे में लाश मिली है. सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है.
शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त
वजीराबाद थाना इलाके के गली नंबर-12 में 25 गज के मकान का निर्माण कार्य चल रहा रहा है. मकान मालिक सुबह जब मकान का काम कराने के लिए पहुंचा. देखा कि निर्माणाधीन मकान के अंदर एक बोरा रखा हुआ था, इसमें से हाथ बाहर निकल हुआ था. शक होने पर सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव के बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस युवती की पहचान के लिए आसपास के लोगों की मदद ले रही है. अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष है. उसे पहले कभी इलाके में नहीं देखा गया. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवती की हत्या किन कारणों से की गई.