नई दिल्लीः 'रोको टोको' अभियान के तहत पेट्रोलिंग कर रही मोहन गार्डन पुलिस ने 2 साल के लिए तड़ीपार किए गए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो द्वारका मोड़ इलाके में चाकू के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था. बदमाश की पहचान सागर के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर के वाल्मीकि मोहल्ला का रहने वाला है.
डीसीपी के अनुसार गिरफ्तार हुआ बदमाश उत्तम नगर थाने का बेड करैक्टर भी है और इसे द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी द्वारा 2 साल के तड़ीपार भी किया गया था. डीसीपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल शिवम द्वारका मोड़ इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने इस बदमाश को संदिग्ध हालत में देखा. कॉन्स्टेबल ने जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने उसका पीछा कर पकड़ लिया.
कई मामलों रहा है शामिल
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है. पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह लूटपाट और स्नैचिंग की आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके अलावा बदमाश ने यह भी बताया कि तड़ीपार किए जाने के बाद वह जयपुर चला गया था. लेकिन लॉकडाउन के चलते वह फिर से दिल्ली वापस आ गया. जिसके बाद वह चाकू की नोक पर लूटपाट करने लगा.