नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने विभिन्न बैंकों में नौकरी का झांसा देकर करीब ढाई सौ लोगों से 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित फर्जी कॉल सेंटर से हुई है.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
साइबर सेल के डीसीपी अनेश राय ने बताया कि अभिरानी नाम की युवती ने अक्टूबर में ठगी की शिकायत साइबर सेल से की थी. उसने बताया था कि वह बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रही थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात एक रिक्रूटमेंट एजेंसी से हुई थी. वहां आरोपी ने कहा था कि पीड़िता को एक बड़े बैंक में नौकरी के लिए चुन लिया गया है. उसके लिए कई राउंड इंटरव्यू देने होंगे. इसके लिए पीड़िता से कई बार विभिन्न खातों में करीब 1 लाख 34 हजार रुपये जमा कराए गए. रुपये जमा होने के बाद गिरोह के लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की.
तकनीक के प्रयोग से पकड़ में आए अपराधी
डीसीपी अनेश राय ने बताया कि पीड़ित लड़की से मिली जानकारी के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू की गई. तकनीकी का प्रयोग कर जांच को आगे बढ़ाया गया. इसके बाद पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से अमित, भावना और मेघा को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद की गई है. इसका प्रयोग लोगों को ठगने के लिए किया जाता था.
बंटे हुए थे सभी के काम
गिरोह इतना शातिर था कि सभी लोगों के काम यहां बटे हुए थे. एक शख्स प्लेसमेंट एजेंसी की तरफ से फोन करता था. दूसरा सदस्य बैंक के एचआर विभाग की तरफ से फोन करता था, जिससे किसी को शक ना हो सके. साइबर सेल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह से और कितने लोग जुड़े हुए हैं.
लक्ष्मीनगर: बैंकों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार - लिस ने तीनों को ठगों को पकड़ा
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. इन पर विभिन्न बैंकों में नौकरी का झांसा देकर करीब ढाई सौ लोगों से 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने विभिन्न बैंकों में नौकरी का झांसा देकर करीब ढाई सौ लोगों से 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित फर्जी कॉल सेंटर से हुई है.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
साइबर सेल के डीसीपी अनेश राय ने बताया कि अभिरानी नाम की युवती ने अक्टूबर में ठगी की शिकायत साइबर सेल से की थी. उसने बताया था कि वह बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रही थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात एक रिक्रूटमेंट एजेंसी से हुई थी. वहां आरोपी ने कहा था कि पीड़िता को एक बड़े बैंक में नौकरी के लिए चुन लिया गया है. उसके लिए कई राउंड इंटरव्यू देने होंगे. इसके लिए पीड़िता से कई बार विभिन्न खातों में करीब 1 लाख 34 हजार रुपये जमा कराए गए. रुपये जमा होने के बाद गिरोह के लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की.
तकनीक के प्रयोग से पकड़ में आए अपराधी
डीसीपी अनेश राय ने बताया कि पीड़ित लड़की से मिली जानकारी के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू की गई. तकनीकी का प्रयोग कर जांच को आगे बढ़ाया गया. इसके बाद पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से अमित, भावना और मेघा को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद की गई है. इसका प्रयोग लोगों को ठगने के लिए किया जाता था.
बंटे हुए थे सभी के काम
गिरोह इतना शातिर था कि सभी लोगों के काम यहां बटे हुए थे. एक शख्स प्लेसमेंट एजेंसी की तरफ से फोन करता था. दूसरा सदस्य बैंक के एचआर विभाग की तरफ से फोन करता था, जिससे किसी को शक ना हो सके. साइबर सेल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह से और कितने लोग जुड़े हुए हैं.