नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने हत्या, अपहरण, कार लूट और सुपारी लेने वाले कुख्यात बदमाश शरद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में उसने नागालैंड के एक विधायक की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये में सुपारी ली थी. आरोपी 11 साल से फरार चल रहा था. आरोपी एक ट्रिपल मर्डर, दो डबल मर्डर और नोएडा में एक हत्या कर चुका था.
100 से ज्यादा गाड़ियां लूट चुका था बदमाश
DCP जी. रामगोपाल नाइक के मुताबिक दिल्ली से 100 से ज्यादा गाड़ियां लूटकर उत्तर-पूर्वी राज्यों में सप्लाई कर चुका शरद पांडेय बीते 11 साल से वारदात कर रहा था. गाड़ियां लूटने के अलावा वो 8 लोगों की हत्या में भी वांछित चल रहा था.
साल 2015 में असम के एक डॉक्टर को दिल्ली के नबी करीम इलाके से अगवा करने में शरद पांडेय की अहम भूमिका थी. यहां तक कि आरोपी शरद पांडे ने एक करोड़ रुपये में एक विधायक को मारने की सुपारी भी ली थी. लेकिन हत्या से पहले उसके शूटर विजय को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था.
लखनऊ से गिरफ्तार हुआ शरद पांडेय
DCP के अनुसार कुछ महीने पहले एसीपी श्वेता चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर गगन भास्कर की टीम ने शरद पांडेय के शूटर विजय फरमानी को गिरफ्तार किया था. उससे पता चला कि शरद पांडेय भी लखनऊ में ही रहता है. पुलिस टीम ने लखनऊ से छापा मारकर शरद पांडेय को पकड़ लिया.
लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक शरद पांडेय पहले दिल्ली-एनसीआर में वाहनचोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की गाड़ियों को वह उत्तर-पूर्वी राज्यों में सप्लाई करता था. इस दौरान वहां के कुछ बड़े गैंगस्टरों के संपर्क में आ गया. इसके बाद वह गैंग बनाकर कार लूटने लगा.
दो लाख रुपये का इनाम था घोषित
पुलिस के अनुसार शरद पांडेय की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसमें से एक लाख रुपये दिल्ली पुलिस जबकि एक लाख रुपये हरियाणा पुलिस की तरफ से घोषित था. पुलिस ने फिलहाल बदमाश की गिरफ्तारी से 21 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. बदमाश ने 17 लग्जरी गाड़ियों के अरुणाचल और उसके आसपास में होने की जानकारी दी है. जिसे बरामद करने के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है.