ETV Bharat / jagte-raho

11 साल से फरार चल रहा बदमाश अरेस्ट, 2 लाख का इनाम था घोषित

कुख्यात बदमाश शरद पांडेय को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. लूट और सुपारी के कई मामले दर्ज थे. वह एक ट्रिपल मर्डर, दो डबल मर्डर और नोएडा में एक हत्या कर चुका था.

बदमाश शरद पांडेय etv bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:07 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने हत्या, अपहरण, कार लूट और सुपारी लेने वाले कुख्यात बदमाश शरद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में उसने नागालैंड के एक विधायक की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये में सुपारी ली थी. आरोपी 11 साल से फरार चल रहा था. आरोपी एक ट्रिपल मर्डर, दो डबल मर्डर और नोएडा में एक हत्या कर चुका था.

कुख्यात बदमाश शरद पांडेय गिरफ्तार

100 से ज्यादा गाड़ियां लूट चुका था बदमाश
DCP जी. रामगोपाल नाइक के मुताबिक दिल्ली से 100 से ज्यादा गाड़ियां लूटकर उत्तर-पूर्वी राज्यों में सप्लाई कर चुका शरद पांडेय बीते 11 साल से वारदात कर रहा था. गाड़ियां लूटने के अलावा वो 8 लोगों की हत्या में भी वांछित चल रहा था.

साल 2015 में असम के एक डॉक्टर को दिल्ली के नबी करीम इलाके से अगवा करने में शरद पांडेय की अहम भूमिका थी. यहां तक कि आरोपी शरद पांडे ने एक करोड़ रुपये में एक विधायक को मारने की सुपारी भी ली थी. लेकिन हत्या से पहले उसके शूटर विजय को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था.

लखनऊ से गिरफ्तार हुआ शरद पांडेय
DCP के अनुसार कुछ महीने पहले एसीपी श्वेता चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर गगन भास्कर की टीम ने शरद पांडेय के शूटर विजय फरमानी को गिरफ्तार किया था. उससे पता चला कि शरद पांडेय भी लखनऊ में ही रहता है. पुलिस टीम ने लखनऊ से छापा मारकर शरद पांडेय को पकड़ लिया.

लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक शरद पांडेय पहले दिल्ली-एनसीआर में वाहनचोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की गाड़ियों को वह उत्तर-पूर्वी राज्यों में सप्लाई करता था. इस दौरान वहां के कुछ बड़े गैंगस्टरों के संपर्क में आ गया. इसके बाद वह गैंग बनाकर कार लूटने लगा.

दो लाख रुपये का इनाम था घोषित
पुलिस के अनुसार शरद पांडेय की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसमें से एक लाख रुपये दिल्ली पुलिस जबकि एक लाख रुपये हरियाणा पुलिस की तरफ से घोषित था. पुलिस ने फिलहाल बदमाश की गिरफ्तारी से 21 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. बदमाश ने 17 लग्जरी गाड़ियों के अरुणाचल और उसके आसपास में होने की जानकारी दी है. जिसे बरामद करने के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है.

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने हत्या, अपहरण, कार लूट और सुपारी लेने वाले कुख्यात बदमाश शरद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में उसने नागालैंड के एक विधायक की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये में सुपारी ली थी. आरोपी 11 साल से फरार चल रहा था. आरोपी एक ट्रिपल मर्डर, दो डबल मर्डर और नोएडा में एक हत्या कर चुका था.

कुख्यात बदमाश शरद पांडेय गिरफ्तार

100 से ज्यादा गाड़ियां लूट चुका था बदमाश
DCP जी. रामगोपाल नाइक के मुताबिक दिल्ली से 100 से ज्यादा गाड़ियां लूटकर उत्तर-पूर्वी राज्यों में सप्लाई कर चुका शरद पांडेय बीते 11 साल से वारदात कर रहा था. गाड़ियां लूटने के अलावा वो 8 लोगों की हत्या में भी वांछित चल रहा था.

साल 2015 में असम के एक डॉक्टर को दिल्ली के नबी करीम इलाके से अगवा करने में शरद पांडेय की अहम भूमिका थी. यहां तक कि आरोपी शरद पांडे ने एक करोड़ रुपये में एक विधायक को मारने की सुपारी भी ली थी. लेकिन हत्या से पहले उसके शूटर विजय को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था.

लखनऊ से गिरफ्तार हुआ शरद पांडेय
DCP के अनुसार कुछ महीने पहले एसीपी श्वेता चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर गगन भास्कर की टीम ने शरद पांडेय के शूटर विजय फरमानी को गिरफ्तार किया था. उससे पता चला कि शरद पांडेय भी लखनऊ में ही रहता है. पुलिस टीम ने लखनऊ से छापा मारकर शरद पांडेय को पकड़ लिया.

लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक शरद पांडेय पहले दिल्ली-एनसीआर में वाहनचोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की गाड़ियों को वह उत्तर-पूर्वी राज्यों में सप्लाई करता था. इस दौरान वहां के कुछ बड़े गैंगस्टरों के संपर्क में आ गया. इसके बाद वह गैंग बनाकर कार लूटने लगा.

दो लाख रुपये का इनाम था घोषित
पुलिस के अनुसार शरद पांडेय की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसमें से एक लाख रुपये दिल्ली पुलिस जबकि एक लाख रुपये हरियाणा पुलिस की तरफ से घोषित था. पुलिस ने फिलहाल बदमाश की गिरफ्तारी से 21 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. बदमाश ने 17 लग्जरी गाड़ियों के अरुणाचल और उसके आसपास में होने की जानकारी दी है. जिसे बरामद करने के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है.

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या, अपहरण, कार लूट और सुपारी लेने वाले कुख्यात बदमाश शरद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में उसने नागालैंड के एक विधायक की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये में सुपारी ली थी. आरोपी 11 साल से फरार चल रहा था. वह एक ट्रिपल मर्डर, दो डबल मर्डर और नोएडा में एक हत्या कर चुका था. इसके अलावा नबी करीम थाने में दर्ज अपहरण के मामले में भी उसकी तलाश थी. इस अपहरण को पांच करोड़ की मांग के लिये किया गया था. उसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.


Body:डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार दिल्ली से 100 से ज्यादा गाड़ियां लूटकर उत्तर-पूर्वी राज्यों में सप्लाई कर चुका शरद पांडेय बीते 11 साल से वारदात कर रहा था. गाड़ियां लूटने के अलावा वह आठ लोगों की हत्या में भी वांछित चल रहा था. वर्ष 2015 में असम के एक डॉक्टर को दिल्ली के नबी करीम इलाके से अगवा करने में शरद पांडेय की अहम भूमिका थी. फिरौती की रकम लेने के बाद ही उसने डॉक्टर को छोड़ा था. यहां तक कि आरोपी शरद पांडे ने एक करोड़ रुपये में एक विधायक को मारने की सुपारी भी ली थी, लेकिन हत्या से पहले उसके शूटर विजय को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था.


लखनऊ से गिरफ्तार हुआ शरद पांडेय
डीसीपी के अनुसार कुछ माह पहले एसीपी श्वेता चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर गगन भास्कर की टीम ने शरद पांडेय के शूटर विजय फरमानी को गिरफ्तार किया था. उससे पता चला कि शरद पांडेय भी लखनऊ में ही रहता है. इस जानकारी के बाद से यह टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस टीम ने लखनऊ से छापा मारकर शरद पांडेय को पकड़ लिया. विरोध के दौरान उसने पुलिस टीम पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन बचाव करते हुए पुलिस टीम ने उससे हथियार छीन लिया.


लंबा आपराधिक इतिहास है शरद पांडेय का
पुलिस के अनुसार शरद पांडेय पहले दिल्ली-एनसीआर में वाहनचोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की गाड़ियों को वह उत्तर-पूर्वी राज्यों में सप्लाई करता था. इस दौरान वहां के कुछ बड़े गैंगस्टरों के संपर्क में आ गया. इसके बाद वह गैंग बनाकर कार लूटने लगा. यहां से गाड़ियां लूटकर वह उत्तर-पूर्वी राज्यो में।सप्लाई करता था. इस दौरान उसने कई हत्याओं को अंजाम दिया. उत्तर-पूर्वी राज्यंके एक निगम पार्षद के कहने पर उसने नबी करीम के होटल में ठहरे डॉक्टर पेगू का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी.


Conclusion:दो लाख रुपये का इनाम था घोषित
पुलिस के अनुसार शरद पांडेय की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसमें से एक लाख रुपये दिल्ली पुलिस जबकि एक लाख रुपये हरियाणा पुलिस की तरफ से घोषित था. पुलिस ने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी से 21 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. उसने 17 लग्जरी गाड़ियों के अरुणाचल एवं उसके आसपास में होने की जानकारी दी है जिसे बरामद करने के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.