नई दिल्ली: दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में स्टार वर्ल्ड स्टार नाम की एक कंपनी ने लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का सपना दिखाया. वहीं पीडितों ने बताया कि इस कंपनी ने हम लोगों से कहा कि उनकी कंपनी मोटा मुनाफा कमा रही है. जो लोग उनकी कंपनी में रुपये लगाएंगे वह एक झटके में अमीर बन जाएंगा. यह सुनकर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके पास पैसे जमा करा दिए, जिसके बाद यह कंपनी दफ्तर बंद कर फरार हो गई. करोड़ों रुपये की ठगी के इस मामले में 122 लोगों ने आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है. उनसे लगभग 9 करोड़ रुपए की ठगी की गई है.
बता दें कि सितंबर 2018 से फरवरी 2019 के बीच उन लोगों ने मिलकर लगभग पचास लाख से ज्यादा रकम जमा करा दी. बाद में वह सब कंपनी से रुपये वापस मांगने लगे तो, कुछ दिन बाद कंपनी बंद करके फरार हो गया.
सैकड़ों लोगों को ठगा गया
बता दें कि शिकायत पर मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है. अब तक पुलिस के समक्ष 122 शिकायतकर्ता आ चुके हैं जिनसे करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. इस बाबत आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है. पुलिस का मानना है कि ठगे गए लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. धीरे-धीरे उनके पास और शिकायतें आ रही हैं.