नई दिल्ली/नोएडा: जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर खास अभियान चलाकर राजस्व वसूली की जा रही है. इसी मामले में क्लाउड 9 कंपनी के डायरेक्टर आशीष गुप्ता को उनके कार्यालय से गिरफ़्तार कर तहसील दादरी की हवालात में बंद किया गया है. आरोप है कि इनके ऊपर नोएडा अथॉरिटी का 65 करोड़ रुपया बकाया है.
गिरफ्तार के संबंध जानकारी देते हुए
उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए निरंतर रूप से विभागीय अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित किया जा रहा है.इसी क्रम में क्लाउड 9 के डारेक्टर को गिरफ्तार किया गया है, जिनपर 65 करोड़ की बकायेदारी थी.
राजीव राय ने कहा कि सभी बकायेदार अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.