ETV Bharat / jagte-raho

चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 18 लाख से ज्यादा का सोना, यात्री गिरफ्तार - Gold extract

चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी करने वाले यात्री को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 24 कैरेट का 365 ग्राम सोना बरामद हुए है.

chennai custom siezd gold of 18 lakhs
चेन्नई कस्टम
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम दुबई से आए 28 वर्षीय एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 24 कैरेट का 365 ग्राम सोना जब्त किया है.

चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी करने वाले यात्री को गिरफ्तार किया

रेक्टम में छिपा रखे थे गोल्ड पेस्ट के 4 बंडल

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ भी है, जब यह अराइवल हॉल से एग्जिट कर रहा था. शक के आधार पर की गई पूछताछ में यात्री ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि उसने अपने रेक्टम में गोल्ड पेस्ट के 4 बंडल छुपा रखे हैं.

18 लाख 40 हजार है सोने की कीमत

गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रेक्ट करने पर कस्टम अधिकारियों ने कुल 365 ग्राम ने बरामद किया , जिसकी कीमत 18 लाख 40 हजार रूपये है. पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया, वही यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम दुबई से आए 28 वर्षीय एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 24 कैरेट का 365 ग्राम सोना जब्त किया है.

चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी करने वाले यात्री को गिरफ्तार किया

रेक्टम में छिपा रखे थे गोल्ड पेस्ट के 4 बंडल

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ भी है, जब यह अराइवल हॉल से एग्जिट कर रहा था. शक के आधार पर की गई पूछताछ में यात्री ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि उसने अपने रेक्टम में गोल्ड पेस्ट के 4 बंडल छुपा रखे हैं.

18 लाख 40 हजार है सोने की कीमत

गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रेक्ट करने पर कस्टम अधिकारियों ने कुल 365 ग्राम ने बरामद किया , जिसकी कीमत 18 लाख 40 हजार रूपये है. पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया, वही यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.