तेहरान : ईरानी विदेश मंत्रालय ने उसके परमाणु कदमों को लेकर अमेरिका के साथ तनाव और यूरोप से विवादों के बीच सोमवार को कहा कि ईरान के शीर्ष राजनयिक दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग नहीं लेंगे और उन्होंने अपनी यात्रा रद कर दी है.
ईरान ने इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन के एक यात्री विमान को मार गिराया था, जिससे उसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट शहर में यह सम्मेलन होना है.
गौरतलब है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर बना हुआ है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने बताया कि ईरान के शीर्ष राजनयिक मोहम्मद जावेद जरीफ को आमंत्रित किया गया था और दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेने की उनकी योजना थी.
पढ़ें-विश्व आर्थिक मंच की बैठक में ट्रंप, मर्केल, इमरान होंगे शामिल
सरकारी समाचार एजेंसी इरना की खबर के अनुसार हालांकि मौसवी के अनुसार मंच में मौजूद अधिकारियों ने इस योजना में बदलाव किया और राजनयिक की यात्रा को रद कर दिया.