तेहरान : ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल रहमान मौसावी ने रविवार को कहा कि अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का साहस ही नहीं है.
ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए ने मेजर जनरल अब्दुल रहमान मौसावी के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अमेरिकियों ने 52 स्थलों पर हमला करने की जो धमकी दी है, उनमें वह लड़ाई शुरू करने का साहस है.'
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में 52 स्थलों को निशाना बनाने की धमकी दी थी, जिसके संदर्भ में मौसावी ने यह बयान दिया.
इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने ईरान को चेताया- गुस्ताखी की तो तबाह कर देंगे 52 चिह्नित ठिकाने
बहरहाल ईरानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि संभावित जवाबी कार्रवाई का पहला संकेत देते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए.
गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को इराक में किए गए ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है.