ETV Bharat / international

ईरानी सैन्य प्रमुख ने कहा- अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का साहस ही नहीं

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 6:10 PM IST

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव में एक और बयान सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी की प्रतिक्रिया में ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल अब्दुलरहमान मौसावी ने यह बात कही है. ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए के अनुसार मौसावी ने कहा है कि अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का साहस ही नहीं है. जानें विस्तार से...

iran-army-says-us-lacks-courage-for-battle
कासिम सुलेमानी की मौत

तेहरान : ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल रहमान मौसावी ने रविवार को कहा कि अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का साहस ही नहीं है.

ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए ने मेजर जनरल अब्दुल रहमान मौसावी के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अमेरिकियों ने 52 स्थलों पर हमला करने की जो धमकी दी है, उनमें वह लड़ाई शुरू करने का साहस है.'

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में 52 स्थलों को निशाना बनाने की धमकी दी थी, जिसके संदर्भ में मौसावी ने यह बयान दिया.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने ईरान को चेताया- गुस्ताखी की तो तबाह कर देंगे 52 चिह्नित ठिकाने

बहरहाल ईरानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि संभावित जवाबी कार्रवाई का पहला संकेत देते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए.

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को इराक में किए गए ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है.

तेहरान : ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल रहमान मौसावी ने रविवार को कहा कि अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का साहस ही नहीं है.

ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए ने मेजर जनरल अब्दुल रहमान मौसावी के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अमेरिकियों ने 52 स्थलों पर हमला करने की जो धमकी दी है, उनमें वह लड़ाई शुरू करने का साहस है.'

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में 52 स्थलों को निशाना बनाने की धमकी दी थी, जिसके संदर्भ में मौसावी ने यह बयान दिया.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने ईरान को चेताया- गुस्ताखी की तो तबाह कर देंगे 52 चिह्नित ठिकाने

बहरहाल ईरानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि संभावित जवाबी कार्रवाई का पहला संकेत देते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए.

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को इराक में किए गए ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है.

ZCZC
URG GEN INT
.TEHRAN FGN26
IRAN-ARMY-TRUMP
Iran army says US lacks 'courage' for conflict after Trump threat
         Tehran, Jan 5 (AFP) Iran's army chief said on Sunday that Washington lacked the "courage" to initiate a conflict after US President Donald Trump threatened to hit dozens of targets inside the Islamic republic.
         "I doubt they have the courage to initiate" a conflict in which the Americans threatened to strike 52 targets, Major General Abdolrahim Mousavi said, quoted by state news agency IRNA. (AFP)
ZH
ZH
01051423
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.