गायान: पूर्वी अफगानिस्तान में एक बार फिर शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी और कहा कि यह कम तीव्रता का भूकंप था. बुधवार तड़के इसी इलाके में 6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें करीब 1,150 लोगों की मौत हो गई थी.
सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर की खबर के अनुसार, गायान जिले में शुक्रवार सुबह आए भूकंप में 11 से अधिक लोग घायल हो गए. इससे पहले, समाचार एजेंसी ने कहा था कि बुधवार को आए भूकंप के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,150 हो गई है. ईंट और पत्थरों से बने मकान भूकंप के कारण मलबे में तब्दील हो गए हैं और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
वहीं भारत ने पूर्वी अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप के बाद मानवीय सहायता के वितरण एवं बेहतर कोऑर्डिनेशन के लिए एक टेक्निकल टीम को काबुल भेजा है, जो अफगानिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास में तैनात रहेंगे. अगस्त में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से यह दूतावास खाली है. हालांकि गुरुवार को मंत्रालय के एक बयान में अफगानिस्तान भेजी गई टेक्निकल टीम या किसी राहत सामग्री के बारे में विवरण नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें-भारत ने भूकंप के बाद अफगानिस्तान भेजी एक टेक्निकल टीम
(पीटीआई-भाषा)