ETV Bharat / international

पाक ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब, अंदरूनी मामलों में 'हस्तक्षेप' के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई - Imran Khan government in minority

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए एक 'विदेशी साजिश' वाशिंगटन की भूमिका है.

पाक ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब
पाक ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 1:22 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक को यहां तलब कर देश के अंदरूनी मामलों में अमेरिका के कथित 'हस्तक्षेप' के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. शुक्रवार को मीडिया में प्रकाशित खबरों में यह जानकारी सामने आई.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए एक 'विदेशी साजिश' वाशिंगटन की भूमिका है. सीधे प्रसारण में देश को संबोधित करने के दौरान 69 वर्षीय खान ने 'धमकी भरे एक पत्र' का उल्लेख किया और कहा कि स्वतंत्र विदेश नीति पर चलने के लिए उन्हें सत्ता से अपदस्थ करने की विदेशी साजिश रची गई है.

उन्होंने कहा कि धमकी वाले पत्र के पीछे अमेरिका का हाथ है. हालांकि माना जा रहा है कि जुबान फिसलने के कारण खान ने अमेरिका का नाम लिया. दुनिया न्यूज की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 'धमकी भरे पत्र' के मुद्दे पर अमेरिकी राजनयिक को तलब किया. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा बृहस्पतिवार को लिए गए निर्णय के बाद यह कदम उठाया गया. विदेश मंत्रालय ने, औपचारिक संवाद के दौरान विदेशी अधिकारी द्वारा इस्तेमाल किये गए लहजे पर अमेरिकी राजनयिक को कड़ी आपत्ति जताने वाला एक पत्र भी सौंपा.

पढ़ें: पाक नेशनल असेंबली तीन अप्रैल तक स्थगित, विपक्ष ने ठुकराया इमरान खान का ऑफर

खान द्वारा जिस कथित पत्र का उल्लेख किया गया उसमें चेतावनी दी गई थी कि अगर खान के विरुद्ध विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर जाता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. दुनिया न्यूज की खबर के अनुसार, अमेरिकी राजनयिक से कहा गया कि पकिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी अस्वीकार्य है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक को यहां तलब कर देश के अंदरूनी मामलों में अमेरिका के कथित 'हस्तक्षेप' के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. शुक्रवार को मीडिया में प्रकाशित खबरों में यह जानकारी सामने आई.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए एक 'विदेशी साजिश' वाशिंगटन की भूमिका है. सीधे प्रसारण में देश को संबोधित करने के दौरान 69 वर्षीय खान ने 'धमकी भरे एक पत्र' का उल्लेख किया और कहा कि स्वतंत्र विदेश नीति पर चलने के लिए उन्हें सत्ता से अपदस्थ करने की विदेशी साजिश रची गई है.

उन्होंने कहा कि धमकी वाले पत्र के पीछे अमेरिका का हाथ है. हालांकि माना जा रहा है कि जुबान फिसलने के कारण खान ने अमेरिका का नाम लिया. दुनिया न्यूज की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 'धमकी भरे पत्र' के मुद्दे पर अमेरिकी राजनयिक को तलब किया. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा बृहस्पतिवार को लिए गए निर्णय के बाद यह कदम उठाया गया. विदेश मंत्रालय ने, औपचारिक संवाद के दौरान विदेशी अधिकारी द्वारा इस्तेमाल किये गए लहजे पर अमेरिकी राजनयिक को कड़ी आपत्ति जताने वाला एक पत्र भी सौंपा.

पढ़ें: पाक नेशनल असेंबली तीन अप्रैल तक स्थगित, विपक्ष ने ठुकराया इमरान खान का ऑफर

खान द्वारा जिस कथित पत्र का उल्लेख किया गया उसमें चेतावनी दी गई थी कि अगर खान के विरुद्ध विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर जाता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. दुनिया न्यूज की खबर के अनुसार, अमेरिकी राजनयिक से कहा गया कि पकिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी अस्वीकार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.