वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने दो भारतीय-अमेरिकी नागरिक फ्लेक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेवती अद्वैती और नेचुरल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल के सीईओ मनीष बापना को 'व्यापार नीति एवं वार्ता' की सलाहकार समिति के लिए शुक्रवार को नामित किया. बाइडेन ने शुक्रवार को 14 लोगों को सलाहकार समिति में नियुक्त करने का संकेत दिया. यह समिति अमेरिकी व्यापार नीति के विकास, क्रियान्वयन और प्रशासन के मामलों पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों को समग्र नीतिगत सलाह देती है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि 2019 में फ्लेक्स की सीईओ का पद संभालने के बाद से अद्वैती कंपनी की रणनीतिक दिशा तय करने और फ्लेक्स को बदलाव के जरिये अग्रणी बनाये रखने के लिए जिम्मेदार रही हैं. यह कंपनी विनिर्माण में एक नए युग को परिभाषित कर रही है. उन्हें लगातार चार साल फॉर्च्यून की उद्योग में सबसे शक्तिशाली महिलाओं और बिजनेस टुडे की भारत में सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया.
व्हाइट हाउस ने कहा कि मनीष बापना नेचुरल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल (एनआरडीसी) के अध्यक्ष और सीईओ हैं. एनआरडीसी ने पिछली आधी सदी में कई पर्यावरणीय उपलब्धियां दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अपने 25 साल के करियर में बापना की नेतृत्व भूमिकाएं गरीबी और जलवायु परिवर्तन की मूल वजह से निपटने पर केंद्रित रही हैं. बता दें कि मनीष ने विश्व संसाधन संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है. इतना ही नहीं मनीष बापना के पास हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एंड पॉलिटिकल एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री और एमआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है.
(पीटीआई-भाषा)