नई दिल्ली: आप लोगों ने अभी तक सुना होगा कि लड़की को लड़के से प्यार हो गया. वहीं, प्यार में पागल प्रेमी युगल न रंग देखते हैं और न जात-पात. प्यार में लोग धर्म को भी आड़े नहीं आने देते. प्यार के अभी तक कई फसाने देखें होंगे, लेकिन एक अजीबोगरीब किस्सा सामने आया है जहां एक महिला को चिम्पैंजी से प्यार हो गया है. यह सुनकर लोगों के होश उड़ गए.
महिला को चिम्पैंजी से प्यार का यह मामला बेल्जियम का है. बता दें, यहां के एंटवर्प चिड़ियाघर में चीता चिम्पैंजी से एडी टिमरमैंस नामक महिला को प्यार हो गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों एकदूसरे को फ्लाइंग किस के साथ-साथ प्यार भरे इशारे भी करते हैं.
एंटवर्प चिड़ियाघर के अधिकारी का बयान
वहीं, महिला और चिम्पैंजी के प्यार मामले पर एंटवर्प चिड़ियाघर के अधिकारी की तरफ से बयान भी जारी किया गया है. चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया उन्होंने तत्काल प्रभाव से महिला पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके आलावा चिड़ियाघर प्रशासन ने उस चीता चिम्पैंजी को अलग बाड़े में रखने का फैसला किया है. जू प्रबंधन का कहना है कि महिला से प्यार करने की वजह से दूसरे चिम्पैंजी उससे दूरी बनाने लगे हैं. जब महिला नहीं होती है तो वह अकेला और उदास बैठा रहता है और चिम्पैंजी का महिला से प्यार हानिकारक साबित हो सकता है.
वहीं, चिम्पैंजी के प्यार में पागल एडी टिमरमैंस महिला का कहना है कि एंटवर्प चिड़ियाघर के मैनेजमेंट ने मेरे साथ अन्याय किया है. जब एंटवर्प चिड़ियाघर में आने वाले दूसरे पर्यटकों को चिम्पैंजी के साथ समय बिताने की इजाजत है तो मुझे इससे क्यों रोका जा रहा है? मैं उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा रही. मैं तो उससे बेहद प्यार करती हूं.