ETV Bharat / international

यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेग्जिट के बाद ट्रेड डील पर सहमति

यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेग्जिट के बाद ट्रेड डील पर सहमति बन गई है. इसकी जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद ट्वीट कर दिया.

यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट के बाद ट्रेड डील पर सहमत
यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट के बाद ट्रेड डील पर सहमत
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 11:10 PM IST

लंदन : यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेग्जिट के बाद ट्रेड डील पर सहमति बन गई है. इसकी जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी है.

बोरिस जॉनसन का बयान,.

उन्होंन ट्वीट कर लिखा,'डील इज डन.'

यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट के बाद ट्रेड डील पर सहमत
यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट के बाद ट्रेड डील पर सहमत

जानकारों की मानें तो ब्रेग्जिट से ब्रिटेन के पास फिलहाल खुश होने को बहुत ज्यादा नही है. बल्कि इसके चलते, देश के एक मध्य शक्ति बनकर रह जाने का खतरा भी है. वहीं, ईयू के पक्षधारी स्कॉटलैंड में भी ब्रिटेन ले अलग होने के लिए एक दूसरा जनमत संग्रह कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने इन चुनावों मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए, 48 सीटें हासिल की हैं, वहीं कंजर्वेटिव पार्टी को सात और लेबर पार्टी को छह सीटों का नुकसान हुआ.

विशेष लेख : ब्रिटेन के मतदाताओं ने ब्रेग्जिट के लिए किया वोट

2014 में हुए पहले जनमत संग्रह में 45% लोगों ने ब्रिटेन से अलग होने के लिए वोट किया था. तब से अब तक ब्रिटेन से अलग होने की भावना ने तेजी पकड़ी है. इसी तरह, ब्रेग्जिट के चलते अगर जॉनसन बॉर्डर कंट्रोल लागू करते हैं तो पूर्वी आयरलैंड से भी संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है. आयरलैंड दोनों देशों के बीच मौजूद काल्पनिक बॉर्डर को जारी रखने के पक्ष में है.

गौरतलब है कि इससे पहले बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी थी कि ब्रेग्जिट के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार समझौते की वार्ता गंभीर स्थिति में है और बहुत संभव है कि अब कोई व्यापार समझौता न हो सके.

यह भी पढ़ें- ब्रेक्जिट के बाद का समझौता 'गंभीर स्थिति' में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी

ब्रेग्जिट के महत्वपूर्ण पड़ाव

17 अक्टूबर, 2019
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेग्जिट को लेकर अहम एलान किया. पीएम जॉनसन ने कहा कि संसद को ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. उन्होंने कहा था कि संसद से मंजूरी के बाद ही हम आगे की दूसरी प्रक्रियाओं पर कार्य कर सकेंगे. इसके अलावा यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लोद जुंके ने भी करार पर सहमति बनने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अब इसे यूरोपीय नेताओं के समक्ष चर्चा के लिए रखा जाएगा.

ब्रेग्जिट समझौता : जॉनसन और जुंके ने सहमति का एलान किया

23 अक्टूबर, 2019
ब्रिटेन की संसद में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मतदान हुआ, जिसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेग्जिट समझौते पर अल्पविराम लगा दिया. सांसदों ने ब्रेग्जिट विधेयक को 299 के मुकाबले 329 मतों से पारित कर दिया, लेकिन इससे जुड़े उस अहम प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ के बाहर होने की बात की गई थी.

ब्रेग्जिट : संसद में विधेयक पारित, लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया 'अल्पविराम'

23 जनवरी, 2020
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रेग्जिट बिल को मंजूरी दी.

ब्रेग्जिट बिल को मिली महारानी एलिजाबेथ की मंजूरी

लंदन : यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेग्जिट के बाद ट्रेड डील पर सहमति बन गई है. इसकी जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी है.

बोरिस जॉनसन का बयान,.

उन्होंन ट्वीट कर लिखा,'डील इज डन.'

यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट के बाद ट्रेड डील पर सहमत
यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट के बाद ट्रेड डील पर सहमत

जानकारों की मानें तो ब्रेग्जिट से ब्रिटेन के पास फिलहाल खुश होने को बहुत ज्यादा नही है. बल्कि इसके चलते, देश के एक मध्य शक्ति बनकर रह जाने का खतरा भी है. वहीं, ईयू के पक्षधारी स्कॉटलैंड में भी ब्रिटेन ले अलग होने के लिए एक दूसरा जनमत संग्रह कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने इन चुनावों मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए, 48 सीटें हासिल की हैं, वहीं कंजर्वेटिव पार्टी को सात और लेबर पार्टी को छह सीटों का नुकसान हुआ.

विशेष लेख : ब्रिटेन के मतदाताओं ने ब्रेग्जिट के लिए किया वोट

2014 में हुए पहले जनमत संग्रह में 45% लोगों ने ब्रिटेन से अलग होने के लिए वोट किया था. तब से अब तक ब्रिटेन से अलग होने की भावना ने तेजी पकड़ी है. इसी तरह, ब्रेग्जिट के चलते अगर जॉनसन बॉर्डर कंट्रोल लागू करते हैं तो पूर्वी आयरलैंड से भी संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है. आयरलैंड दोनों देशों के बीच मौजूद काल्पनिक बॉर्डर को जारी रखने के पक्ष में है.

गौरतलब है कि इससे पहले बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी थी कि ब्रेग्जिट के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार समझौते की वार्ता गंभीर स्थिति में है और बहुत संभव है कि अब कोई व्यापार समझौता न हो सके.

यह भी पढ़ें- ब्रेक्जिट के बाद का समझौता 'गंभीर स्थिति' में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी

ब्रेग्जिट के महत्वपूर्ण पड़ाव

17 अक्टूबर, 2019
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेग्जिट को लेकर अहम एलान किया. पीएम जॉनसन ने कहा कि संसद को ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. उन्होंने कहा था कि संसद से मंजूरी के बाद ही हम आगे की दूसरी प्रक्रियाओं पर कार्य कर सकेंगे. इसके अलावा यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लोद जुंके ने भी करार पर सहमति बनने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अब इसे यूरोपीय नेताओं के समक्ष चर्चा के लिए रखा जाएगा.

ब्रेग्जिट समझौता : जॉनसन और जुंके ने सहमति का एलान किया

23 अक्टूबर, 2019
ब्रिटेन की संसद में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मतदान हुआ, जिसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेग्जिट समझौते पर अल्पविराम लगा दिया. सांसदों ने ब्रेग्जिट विधेयक को 299 के मुकाबले 329 मतों से पारित कर दिया, लेकिन इससे जुड़े उस अहम प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ के बाहर होने की बात की गई थी.

ब्रेग्जिट : संसद में विधेयक पारित, लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया 'अल्पविराम'

23 जनवरी, 2020
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रेग्जिट बिल को मंजूरी दी.

ब्रेग्जिट बिल को मिली महारानी एलिजाबेथ की मंजूरी

Last Updated : Dec 24, 2020, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.