लंदन : नए साल की शुरुआत से पहले कोरोना संक्रमण से राहत देने वाली खबर सामने आई है. ब्रिटिश सरकार के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम में छह लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. ब्रिटिश नागरिकों को फाइजर बायोएनटेक द्वारा निर्मित कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है.
इसे कोरोना नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम माना जा रहा है. हालांकि, कोरोना के दो नए स्ट्रेन आने की वजह से ब्रिटेन के लोग काफी चिंतित हैं.
पढ़ें: यूके और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेग्जिट के बाद ट्रेड डील पर सहमति
बता दें कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस महामारी के खात्मे की शुरूआत आठ दिसंबर को ही हो गई थी.