वॉशिंगटन : कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. अब तक पूरी दुनिया में इस वायरस ने तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान ली है और मरीजों का आंकड़ा 45 लाख का पार कर गया है.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक विश्वभर में अब तक कोरोना से तीन लाख 33 हजार 71 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45 लाख 25 हजार 420 हो गई है.
कोरोना महामारी से अब तक 17 लाख 38 हजार आठ लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. वहीं विश्वभर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2,518,241 है.
अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. यहां 86 हजार 912 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.
जॉन हॉपकिन्स के आंकड़ें बताते हैं कि बीते 24 घंटों में अमेरिका में 1,754 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है.
अन्य देशों में कोरोना का कहर-
रूस
रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 252,245 है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,305 पहुंच गई है.
स्पेन
स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27,321 हो गई है. वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 272,646 है.
ब्रिटेन
ब्रिटेन में 33,614 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 233,151 है.
इटली
इटली में 31,368 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है और इस देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 223,096 है. बता दें कि इटली में भी अमेरिका की तरह कोरोना ने काफी उत्पात मचाया है. हालांकि अब इटली से ज्यादा अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप है.
फ्रांस
फ्रांस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 178,870 है औऱ मरने वालों का आंकड़ा 27 हजार 425 हो गई है.
तुर्की
तुर्की में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,007 हो गई है. इस देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,854 तक पहुंच गई है.
जर्मनी
जर्मनी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,928 है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 174,975 तक जा पहुंची है.
ईरान
ईरान देश में कोरोना के 114,533 मामले सामने आए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,854 हो गई है.
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार 463 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,872 जा पहुंचा है.
स्वीडन
स्वीडन में कोरोना मरीजों की संख्या 3, 529 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हजार 319 तक जा पहुंची है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 770 है. वहीं 35 हजार 788 लोग कोरोना संक्रमित मरीज हैं.