ग्लासगो : ऑस्ट्रिया की जलवायु मंत्री (Austria's Climate Minister) लियोनोर गेवेस्लर (Leonore Gewessler) ट्रेन से करीब 27 घंटे का सफर तय कर ब्रिटेन के ग्लासगो (Glasgow of Britain) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन (International Climate Summit) 'सीओपी-26' में हिस्सा लेने पहुंचीं.
वियना से ब्रुसेल्स और फिर स्कॉटलैंड के ग्लासगो तक स्लीपर ट्रेन से 27 घंटे की यात्रा कर ऑस्ट्रिया की जलवायु मंत्री उन आलोचनाओं से भी बच गईं, जिसका सामना कई प्रमुख हस्तियों को उस शिखर सम्मेलन में अपने विमान ले जाने की वजह से करना पड़ा था, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती के बारे में है.
गेवेस्लर ने कहा कि जहां तक संभव होता है, मैं जलवायु के अनुकूल विकल्प चुनने की कोशिश करती हूं. पिछले साल मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही 'ग्रीन पार्टी' की नेता यूरोप में ट्रेन नेटवर्क को एक बार फिर लोकप्रिय बनाने के लिए जोर दे रही हैं. प्रतिस्पर्धा के चलते कम मूल्य की हवाई यात्रा के कारण वहां लोगों ने ट्रेन से सफर करना काफी कम कर दिया है.
पढ़ें : जलवायु परिवर्तन पर बात करना चाहते हैं ब्रिटिश पीएम जॉनसन, लेकिन...
गेवेस्लर ने कहा कि वह ब्रुसेल्स में रुकीं, अपने यूरोपीय अधिकारियों से मुलाकात की और फिर बाकी 2000 किलोमीटर के सफर के दौरान उन्होंने जलवायु शिखर सम्मेलन की तैयारी की. उन्होंने कहा कि ट्रेन अैर रात्रि ट्रेन यूरोप में छोटी और मध्यम दूरी की यात्रा का भविष्य है.
ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती को लेकर आयोजित यह सम्मेलन इस सप्ताह सम्पन्न हो जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)