ETV Bharat / international

एक करोड़ से अधिक लोग गरीबी के जाल में फंस सकते हैं : विश्व बैंक

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है. इस महामारी से जन जीवन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था पर भी बेहद बुरा असर पड़ेगा. इसको लेकर विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि इस महामारी के कारण लाखों लोग गरीबी के जाल में फंस सकते हैं.

poverty due to covid 19
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 3:58 PM IST

वाशिंगटन : विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में लगभग 1.1 करोड़ लोग गरीबी के जाल में फंस सकते हैं.

इस बीमारी से दुनियाभर में 7.80 लाख लोग संक्रमित हैं और 37,000 से अधिक की मौत हो चुकी है. विश्व बैंक ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि 2020 में पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के करीब 3.5 करोड़ लोग गरीबी से उबर जाएंगे.

रिपोर्ट में कहा गया, 'यदि आर्थिक स्थिति और अधिक बिगड़ी तो सबसे बुरी दशा में गरीबों की संख्या करीब 1.1 करोड़ बढ़ जाएगी.'

विश्व बैंक ने कहा है कि विकासशील पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि दर धीमी होकर 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि सबसे बुरी दशा में यह नकारात्मक 0.5 प्रतिशत हो सकती है.

पढ़ें-दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 37 हजार के पार

इस क्षेत्र की 2019 में अनुमानति वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान के मुताबिक चीन की वृद्धि दर 2019 के 6.1 प्रतिशत से घटकर 0.1 प्रतिशत से 2.3 प्रतिशत के बीच रह सकती है.

वाशिंगटन : विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में लगभग 1.1 करोड़ लोग गरीबी के जाल में फंस सकते हैं.

इस बीमारी से दुनियाभर में 7.80 लाख लोग संक्रमित हैं और 37,000 से अधिक की मौत हो चुकी है. विश्व बैंक ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि 2020 में पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के करीब 3.5 करोड़ लोग गरीबी से उबर जाएंगे.

रिपोर्ट में कहा गया, 'यदि आर्थिक स्थिति और अधिक बिगड़ी तो सबसे बुरी दशा में गरीबों की संख्या करीब 1.1 करोड़ बढ़ जाएगी.'

विश्व बैंक ने कहा है कि विकासशील पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि दर धीमी होकर 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि सबसे बुरी दशा में यह नकारात्मक 0.5 प्रतिशत हो सकती है.

पढ़ें-दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 37 हजार के पार

इस क्षेत्र की 2019 में अनुमानति वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान के मुताबिक चीन की वृद्धि दर 2019 के 6.1 प्रतिशत से घटकर 0.1 प्रतिशत से 2.3 प्रतिशत के बीच रह सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.