ETV Bharat / international

पश्चिम एशिया के 13 देशों में कोरोना के नए स्वरूप के मामले आए सामने : WHO - new forms of corona virus

काहिरा में डब्ल्यूएचओ के भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल मंधारी ने मीडिया से कहा, 13 देशों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामले सामने आए हैं. यह सभी तीनों नए स्वरूप से अधिक संक्रामक हैं. इससे अब तक लगभग 1,40,000 लोगों की मौत हुई है.

WHO
WHO
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:37 PM IST

बेरूत : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा, पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या स्थिर हो रही है, लेकिन स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा, 12 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामले सामने आए हैं.

डब्ल्यूएचओ के भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल मंधारी ने काहिरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, वायरस के तीन नए स्वरूपों में से कम से कम एक स्वरूप इस क्षेत्र के 13 देशों में दर्ज किया गया है. हालांकि, उन्होंने इन देशों के नाम नहीं बताए.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, सभी तीनों नए स्वरूप अधिक संक्रामक हैं. अल मंधारी ने कहा, क्षेत्र में कोरोना वायरस के लगभग 60 लाख मामलों की पुष्टि हुई है और लगभग 1,40,000 लोगों की मौत हुई है.

पढ़ें : शटडाउन के बाद म्यांमार में इंटरनेट बहाल

डब्ल्यूएचओ ने लोगों से इस वायरस के खिलाफ एहतियाती उपायों को अपनाते रहने का आग्रह किया है. संगठन ने कहा कि पूर्वी भूमध्यसागर के 12 देशों में 63 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है.

अल-मंधारी ने कहा कि नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या कुछ खाड़ी देशों और लेबनान में बढ़ी है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में कुल मिलाकर स्थिति स्थिर हो गई है.

बेरूत : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा, पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या स्थिर हो रही है, लेकिन स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा, 12 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामले सामने आए हैं.

डब्ल्यूएचओ के भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल मंधारी ने काहिरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, वायरस के तीन नए स्वरूपों में से कम से कम एक स्वरूप इस क्षेत्र के 13 देशों में दर्ज किया गया है. हालांकि, उन्होंने इन देशों के नाम नहीं बताए.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, सभी तीनों नए स्वरूप अधिक संक्रामक हैं. अल मंधारी ने कहा, क्षेत्र में कोरोना वायरस के लगभग 60 लाख मामलों की पुष्टि हुई है और लगभग 1,40,000 लोगों की मौत हुई है.

पढ़ें : शटडाउन के बाद म्यांमार में इंटरनेट बहाल

डब्ल्यूएचओ ने लोगों से इस वायरस के खिलाफ एहतियाती उपायों को अपनाते रहने का आग्रह किया है. संगठन ने कहा कि पूर्वी भूमध्यसागर के 12 देशों में 63 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है.

अल-मंधारी ने कहा कि नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या कुछ खाड़ी देशों और लेबनान में बढ़ी है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में कुल मिलाकर स्थिति स्थिर हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.