ताइपे : अमेरिका ने रविवार को ताइवान (Taiwan) को मॉडर्ना (Moderna) के कोविड-19 रोधी टीके की 25 लाख खुराक भेजी है. इस खेप के लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद के साथ-साथ अपने भूराजनीतिक मायने भी हैं.
यह खेप यहां चाइना एयरलाइन्स के मालवाहक विमान से पहुंची है. एक दिन पहले इस खेप को अमेरिका के मेम्फिस से रवाना किया गया था. राजधानी ताइपे के बाहर स्थित हवाई अड्डे पर इस खेप का स्वागत करने के लिए ताइवान में अमेरिका के शीर्ष अधिकारी ब्रेंट क्रिस्टनसेन और ताइवान के स्वास्थ्य मंत्री चेन शी-चुंग मौजूद थे.
ताइवान में अमेरिकी इंस्टीट्यूट ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि यह खेप ताइवान के प्रति एक विश्वासपात्र मित्र और लोकतंत्र के अंतरराष्ट्रीय परिवार के एक सदस्य के रूप में अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह संस्था एक तरह से ताइवान में अमेरिका का दूतावास है .
पढ़ें - बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में टीकों की दी गईं 30 करोड़ खुराकें
ताइवान महामारी के प्रकोप से एक तरह से बचा हुआ ही था लेकिन मई से यहां संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई और अब यहां बाहर से टीकों की खुराक मंगाई जा रही है. ताइवान ने सीधे मॉडर्ना से 55 लाख टीकों की खरीद के आदेश दिए थे लेकिन अब तक इसे सिर्फ 390,000 टीके ही मिले हैं.
चीन द्वारा ताइवान पर बढ़ रहे दबाव के समय में अमेरिका द्वारा की गई मदद उसके सहयोग को दर्शाता है. चीन ताइवान पर अपना दावा करता रहा है. अमेरिका का ताइवान के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है.
अमेरिका ने इस महीने की शुरुआत में ताइवान को 750,000 टीके की खुराक देने का वादा किया था.
(पीटीआई-भाषा)