ETV Bharat / international

मास्को में रूसी अधिकारियों के साथ तालिबान की बैठक

मास्को में तालिबान और रुस के राष्ट्रपति ब्लादिर पुतिन से वार्ता की. पुतिन ने तालिबान को अमेरिका के साथ दोबारा बातचीत को शुरू करने के लिए कहा है.

फाइल फोटो (सौं. एपी)
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:24 PM IST

मास्कोः अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता बंद हो जाने के बाद तालिबान ने रुस के साथ वार्ता शुरू कर दिया. तालिबान के एक प्रतिनिधि मंडल ने रूस के अधिकारियों के साथ मास्को में वार्ता की. यह जानकारी रूस के विदेश मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय के एक प्रवक्ता को समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्टी ने यह कहते हुए उद्धृत किया कि रूसी राष्ट्रपति के अफगानिस्तान के विशेष प्रतिनिधि जमीर काबुलोव ने मास्को में तालिबान प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की. हालांकि वार्ता की तारीख नहीं बताई गई है.

प्रवक्ता ने कहा कि रूसी पक्ष ने अमेरिका और तालिबान के बीच दोबारा बातचीत शुरू करने पर जोर दिया. और इस पर तालिबान ने वाशिंगटन के साथ बातचीत आगे बढ़ाने की इच्छा की पुष्टि की.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी के साथ होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी है.

पढ़ेंः अमेरिका दौरे पर जाएंगे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी, ट्रंप से करेंगे मुलाकात

बता दें कि अफगानिस्तान में अब भी 13,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं और ट्रंप अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे लंबा संघर्ष खत्म करने की इच्छा लगातार जता चुके हैं.

मास्कोः अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता बंद हो जाने के बाद तालिबान ने रुस के साथ वार्ता शुरू कर दिया. तालिबान के एक प्रतिनिधि मंडल ने रूस के अधिकारियों के साथ मास्को में वार्ता की. यह जानकारी रूस के विदेश मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय के एक प्रवक्ता को समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्टी ने यह कहते हुए उद्धृत किया कि रूसी राष्ट्रपति के अफगानिस्तान के विशेष प्रतिनिधि जमीर काबुलोव ने मास्को में तालिबान प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की. हालांकि वार्ता की तारीख नहीं बताई गई है.

प्रवक्ता ने कहा कि रूसी पक्ष ने अमेरिका और तालिबान के बीच दोबारा बातचीत शुरू करने पर जोर दिया. और इस पर तालिबान ने वाशिंगटन के साथ बातचीत आगे बढ़ाने की इच्छा की पुष्टि की.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी के साथ होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी है.

पढ़ेंः अमेरिका दौरे पर जाएंगे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी, ट्रंप से करेंगे मुलाकात

बता दें कि अफगानिस्तान में अब भी 13,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं और ट्रंप अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे लंबा संघर्ष खत्म करने की इच्छा लगातार जता चुके हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.MOSCOW FES4
RUSSIA-TALIBAN
Moscow holds Taliban talks
          Moscow, Sep 14 (AFP) A Taliban delegation held talks with Russian officials in Moscow after US negotiations with the Afghan insurgents collapsed, the Russian foreign ministry said Saturday.
          "The Russian president's special representative for Afghanistan... Zamir Kabulov, hosted a Taliban delegation in Moscow," a ministry spokesman said, quoted by RIA Novosti state-funded news agency.
          No date for the talks was given.
          "The Russian side stressed the need to relaunch negotiations between the United States and the Taliban movement," the spokesman said.
          "For their part, the Taliban confirmed their willingness to pursue dialogue with Washington," he added.
          Until a week ago expectation had steadily mounted of a US-Taliban deal that would see the US drawdown of troop levels in Afghanistan and the Taliban offer security guarantees to keep extremist groups out.
          But last week, Trump revealed he had cancelled an unprecedented meeting between the Taliban and himself in the United States and declared the talks with the militants "dead".
          In a tweet on Saturday, Trump said: "The Taliban has never been hit harder than it is being hit right now. Killing 12 people, including one great American soldier, was not a good idea. There are much better ways to set up a negotiation. The Taliban knows they made a big mistake, and they have no idea how to recover!"
          With more than 13,000 US troops still in Afghanistan, Trump has been eager to end America's longest war, launched 18 years ago after the September 11 attacks.
          But fears are now growing of increased violence with presidential elections set for September 28 in Afghanistan.
          The vote, the fourth since the fall of the Taliban in 2001, has already been delayed twice this year.
          Government forces and Taliban have been engaged in heavy exchanges across the nation, with the militants vowing to continue fighting and make the US regret walking away from talks.
          Russia has been trying to influence the peace negotiations and staged two meetings in Moscow with Afghan political leaders at the start of the year. (AFP)
IND
IND
09150310
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.