ETV Bharat / international

अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी हवाई अड्डे को रॉकेटों से निशाना बनाया गया - इराक में अमेरिकी हवाई हमला

इराकी पुलिस के अनुसार अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी अड्डे के निकट कम से कम एक रॉकेट में विस्फोट हुआ. इराकी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन प्रतिष्ठानों पर यह ताजा हमला है जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. जानें विस्तार से...

rocket-hits-near-iraq-base-hosting-us-forces-says-police
रॉकेटों से निशाना बनाया गया
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:56 AM IST

बकूबा : बगदाद के उत्तर में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मौजूदगी वाले एक इराकी हवाई अड्डे को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया.

इराकी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन प्रतिष्ठानों पर यह ताजा हमला है जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.

इराकी पुलिस के अनुसार अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी अड्डे के निकट कम से कम एक रॉकेट में विस्फोट हुआ

इसे भी पढ़ें- ईरान और अमेरिका के बीच साइबर युद्ध, एक नजर

इराकी सेना ने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि ताजी स्थित शिविर पर कितने रॉकेट दागे गये है. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें कि इसके पूर्व रविवार को इराक के एक सैन्य अड्डे पर आठ रॉकेट गिराए जाने की खबर थी, जिस एयर बेस पर रॉकेट गिराए गए हैं वह अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना था. हमले में चार लोगों के घायल होने की सूचना थी. पांच जनवरी को भी इराक में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण अमेरिकी दूतावास के निकट दो रॉकेट दागे गए थे.

बकूबा : बगदाद के उत्तर में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मौजूदगी वाले एक इराकी हवाई अड्डे को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया.

इराकी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन प्रतिष्ठानों पर यह ताजा हमला है जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.

इराकी पुलिस के अनुसार अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी अड्डे के निकट कम से कम एक रॉकेट में विस्फोट हुआ

इसे भी पढ़ें- ईरान और अमेरिका के बीच साइबर युद्ध, एक नजर

इराकी सेना ने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि ताजी स्थित शिविर पर कितने रॉकेट दागे गये है. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें कि इसके पूर्व रविवार को इराक के एक सैन्य अड्डे पर आठ रॉकेट गिराए जाने की खबर थी, जिस एयर बेस पर रॉकेट गिराए गए हैं वह अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना था. हमले में चार लोगों के घायल होने की सूचना थी. पांच जनवरी को भी इराक में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण अमेरिकी दूतावास के निकट दो रॉकेट दागे गए थे.

Intro:Body:

अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी अड्डे के निकट कम से कम एक रॉकेट में विस्फोट : पुलिस।



Print Printपीटीआई-भाषा संवाददाता 0:58 HRS IST

अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी हवाई अड्डे को रॉकेटों से निशाना बनाया गया

बकूबा (इराक), 14 जनवरी (एएफपी) बगदाद के उत्तर में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मौजूदगी वाले एक इराकी हवाई अड्डे को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया।



इराकी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।



उन प्रतिष्ठानों पर यह ताजा हमला है जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।



इराकी सेना ने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि ताजी स्थित शिविर पर कितने रॉकेट दागे गये है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.