ETV Bharat / international

फिलीपीन में ज्वालामुखी से उठा धूल व धुएं का गुबार, हजारों लोगों के जीवन पर संकट - मनीला में ज्वालामुखी

मनीला के नजदीक एक ज्वालामुखी से राख और धुंआ निकलने के कारण हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए है. ताल ज्वालामुखी से रविवार को राख निकलने, भूंकप के झटकों और गर्जन की आवाज के मद्देनजर आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है. जानें विस्तार से...

philippine-volcano-trembles-more
ज्वालामुखी
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 2:12 PM IST

तनाउन : फिलीपीन में अधिकारियों ने ताल ज्वालामुखी के कई सप्ताह तक लावा और राख निकलने की चेतावनी देने के बाद घर छोड़ने को मजबूर हजारों लोगों की जिंदगी मुश्किल में आ गई है.

ताल ज्वालामुखी से रविवार को राख निकलने, भूंकप के झटकों और गर्जन की आवाज के मद्देनजर आस पास के इलाके को खाली कराया जा रहा है.

अधिकारियों की 'व्यापक विस्फोट' की चेतावनी देने के बाद कई लोग घर के सामान के साथ मवेशी और पालतू जानवर भी छोड़ गए.

करीब 30,000 लोग अभी आश्रय गृह में हैं.

ताल के आस पास के क्षेत्र में स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और फिलीपीन स्टॉक एक्सचेंज को सोमवार को एहतियातन बंद रखा गया.

रविवार को जब चेतावनी जारी की गई तब उसका स्तर 4 था, जिसके बाद कुछ घंटों या आने वाले दिनों में एक खतरनाक विस्फोट की आशंका उत्पन्न हो गई थी. सबसे उच्च स्तर पांच है, जो जब जारी किया जता है जब विस्फोट हो रहा हो.

फिलीपीन की भूकंप एवं ज्वालामुखी एजेंसी ने मंगलवार को आठ घंटे के भीतर ज्वालामुखी के करीब 50 झटके महसूस किए गए, जिससे मैग्मा के बढ़ने की आशंका है.

विमानन अधिकारियों ने बताया कि वे मनीला के नीनॉय एक्वीनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.

फिलीपीन की भूकंप एजेंसी ने रविवार को चेतावनी दी 'कुछ घंटों या आने वाले दिनों में ज्वालामुखी में घातक विस्फोट हो सकता है और इससे निकलने वाली राख से वहां से उड़ने वाले विमानों को खतरा हो सकता है.'

इसे भी पढे़ं- ज्वालामुखी से राख और धुआं निकलने के कारण फिलीपीन में अलर्ट घोषित

सरकार के भूकंप विशेषज्ञों ने पाया है कि लावा ताल ज्वालामुखी के मुख की ओर आ रहा है. मनीला से 65 किलोमीटर दक्षिण स्थित यह देश का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और आखिरी बार 1977 में इसमें विस्फोट हुआ था.

ज्वालामुखी के पास करीब एक किलोमीटर ऊंची राख की दीवार दिखाई दे रही है और आसपास झटके महसूस किए जा रहे हैं.

स्थानीय आपदा कार्यालय ने बताया कि ज्वालामुखी वाले द्वीप से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. अधिकारियों के मुताबिक स्थिति बिगड़ी तो नजदीकी द्वीप के लोगों को भी हटने का आदेश दिया जाएगा.

उन्होंने बताया, 'राख मनीला पहुंच चुकी है...इस माहौल में लोगों के लिए सांस लेना खतरनाक है.'

गौरतलब है कि जनवरी 2018 में माउंट मेयन से निकली लाखों टन राख और लावा की वजह से हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.

तनाउन : फिलीपीन में अधिकारियों ने ताल ज्वालामुखी के कई सप्ताह तक लावा और राख निकलने की चेतावनी देने के बाद घर छोड़ने को मजबूर हजारों लोगों की जिंदगी मुश्किल में आ गई है.

ताल ज्वालामुखी से रविवार को राख निकलने, भूंकप के झटकों और गर्जन की आवाज के मद्देनजर आस पास के इलाके को खाली कराया जा रहा है.

अधिकारियों की 'व्यापक विस्फोट' की चेतावनी देने के बाद कई लोग घर के सामान के साथ मवेशी और पालतू जानवर भी छोड़ गए.

करीब 30,000 लोग अभी आश्रय गृह में हैं.

ताल के आस पास के क्षेत्र में स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और फिलीपीन स्टॉक एक्सचेंज को सोमवार को एहतियातन बंद रखा गया.

रविवार को जब चेतावनी जारी की गई तब उसका स्तर 4 था, जिसके बाद कुछ घंटों या आने वाले दिनों में एक खतरनाक विस्फोट की आशंका उत्पन्न हो गई थी. सबसे उच्च स्तर पांच है, जो जब जारी किया जता है जब विस्फोट हो रहा हो.

फिलीपीन की भूकंप एवं ज्वालामुखी एजेंसी ने मंगलवार को आठ घंटे के भीतर ज्वालामुखी के करीब 50 झटके महसूस किए गए, जिससे मैग्मा के बढ़ने की आशंका है.

विमानन अधिकारियों ने बताया कि वे मनीला के नीनॉय एक्वीनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.

फिलीपीन की भूकंप एजेंसी ने रविवार को चेतावनी दी 'कुछ घंटों या आने वाले दिनों में ज्वालामुखी में घातक विस्फोट हो सकता है और इससे निकलने वाली राख से वहां से उड़ने वाले विमानों को खतरा हो सकता है.'

इसे भी पढे़ं- ज्वालामुखी से राख और धुआं निकलने के कारण फिलीपीन में अलर्ट घोषित

सरकार के भूकंप विशेषज्ञों ने पाया है कि लावा ताल ज्वालामुखी के मुख की ओर आ रहा है. मनीला से 65 किलोमीटर दक्षिण स्थित यह देश का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और आखिरी बार 1977 में इसमें विस्फोट हुआ था.

ज्वालामुखी के पास करीब एक किलोमीटर ऊंची राख की दीवार दिखाई दे रही है और आसपास झटके महसूस किए जा रहे हैं.

स्थानीय आपदा कार्यालय ने बताया कि ज्वालामुखी वाले द्वीप से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. अधिकारियों के मुताबिक स्थिति बिगड़ी तो नजदीकी द्वीप के लोगों को भी हटने का आदेश दिया जाएगा.

उन्होंने बताया, 'राख मनीला पहुंच चुकी है...इस माहौल में लोगों के लिए सांस लेना खतरनाक है.'

गौरतलब है कि जनवरी 2018 में माउंट मेयन से निकली लाखों टन राख और लावा की वजह से हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.TAGAYTAY FES27
PHILIPPINES-VOLCANO-ERUPTION
Philippine volcano trembles more, spews lava half-mile high
         Tagatay (Philippines), Jan 14 (AP) A volcano near the Philippine capital spewed lava into the sky and trembled constantly Tuesday, possibly portending a bigger and more dangerous eruption, as tens of thousands of people fled villages darkened and blanketed by heavy ash.
         The continuous restiveness of the Taal volcano and several new fissures cracking the ground nearby likely means magma is rising as well and may lead to further eruptive activity, the Philippine Institute of Volcanology and Seismology said.
         The volcano was spurting fountains of red-hot lava 800 meters (half a mile) into the sky, and the massive column of ash and volcanic debris at times flashed with streaks of lightning.
         The alert level since the eruption began Sunday has been 4, indicating a hazardous eruption is possible in hours to days. Level 5, the highest, means such an eruption is underway.
         About 50 volcanic earthquakes were detected over eight hours Tuesday, indicating rising magma, the institute said. It also warned heavy and prolonged ashfall was possible in nearby villages.
         The speed in the rise of magma is important (in determining) when the volcano will have a strong eruption and if it will slow down and freeze," said Renato Solidum, who heads the institute.
         "As of now, we don't see activities slowing down and the earthquakes still continue. The picturesque volcano in the middle of a lake in Batangas province south of Manila rumbled to life Sunday in a powerful explosion that blasted a 15-kilometer (9-mile) column of ash, steam and pebbles into the sky.
         Clouds of volcanic ash blowing over Manila, 65 kilometers (40 miles) to the north, closed the country's main airport Sunday and part of Monday until the ashfall eased.
         The government's disaster-response agency counted more than 30,400 evacuees in Batangas and nearby Cavite provinces. Officials expected the number to swell.
         Government work was suspended and schools closed in a wide swath of towns and cities, including Manila, because of the health risks from the ash. The eruption has not directly caused deaths or major damage. The death of a driver in a crash on an ash-covered road was linked to slippery conditions.
         The small island where the 1,020-foot (311-meter) volcano lies has long been designated a permanent danger zone, though fishing villages have long existed there.          Those villages were all evacuated, though volcanology officials have called for a total evacuation of endangered communities within a 14-kilometer (8.7-mile) radius of Taal.
         Taal's last disastrous eruption, in 1965, killed hundreds of people. It is the second-most restive of about two dozen active volcanoes in the Philippines, which lies along the Pacific Ring of Fire, where most of the world's seismic activity occurs.
         A long-dormant volcano, Mount Pinatubo, blew its top north of Manila in 1991 in one of the biggest volcanic eruptions of the 20th century, killing hundreds of people. (AP)
RS
01141312
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.