कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादीयों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. इस बात की पुष्टि इस्लामिक स्टेट ने की है.
गौरतलब है कि यह मुठभेड़ शुक्रवार को उस समय हुई जब सुरक्षा बल स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्यों की तलाश कर रहे थे.
इस संबंध में कोलंबो गजट की रिपोर्ट के अनुसार आईएस की संवाद समिति अमाक के जरिए आईएस ने एक बयान में कहा कि अबू हमाद, अबू सूफयान और अबू अलका ने -बारूद खत्म होने के बाद विस्फोटक बेल्ट के जरिए खुद को उड़ा लिया.
पढ़ें- श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया
गौरतलब है कि पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सेना के जवानों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कोलंबो से करीब 360 किलोमीटर दूर स्थित कलमुनई शहर में एक मकान पर छापा मारा था. जिसके बाद सशस्त्र समूह के साथ भीषण मुठभेड़ हुई.
आपको बता दें कि श्रीलंका आतंकी विस्फोट में घटनास्थल से छह बच्चों और तीन महिलाओं सहित कुल 15 शव बरामद हुए थे, जबकि तीन आतंकियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.