ETV Bharat / international

श्रीलंका: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकी, ISIS ने की पुष्टि

कोलंबो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकीयों की मौत की पृष्टि खुद आतंकी संगठन ISIS ने की है. संगठन ने दावा किया है कि श्रीलंका में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उसके तीन आतंकवादियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:06 AM IST

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादीयों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. इस बात की पुष्टि इस्लामिक स्टेट ने की है.

गौरतलब है कि यह मुठभेड़ शुक्रवार को उस समय हुई जब सुरक्षा बल स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्यों की तलाश कर रहे थे.

इस संबंध में कोलंबो गजट की रिपोर्ट के अनुसार आईएस की संवाद समिति अमाक के जरिए आईएस ने एक बयान में कहा कि अबू हमाद, अबू सूफयान और अबू अलका ने -बारूद खत्म होने के बाद विस्फोटक बेल्ट के जरिए खुद को उड़ा लिया.

पढ़ें- श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया

गौरतलब है कि पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सेना के जवानों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कोलंबो से करीब 360 किलोमीटर दूर स्थित कलमुनई शहर में एक मकान पर छापा मारा था. जिसके बाद सशस्त्र समूह के साथ भीषण मुठभेड़ हुई.

आपको बता दें कि श्रीलंका आतंकी विस्फोट में घटनास्थल से छह बच्चों और तीन महिलाओं सहित कुल 15 शव बरामद हुए थे, जबकि तीन आतंकियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादीयों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. इस बात की पुष्टि इस्लामिक स्टेट ने की है.

गौरतलब है कि यह मुठभेड़ शुक्रवार को उस समय हुई जब सुरक्षा बल स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्यों की तलाश कर रहे थे.

इस संबंध में कोलंबो गजट की रिपोर्ट के अनुसार आईएस की संवाद समिति अमाक के जरिए आईएस ने एक बयान में कहा कि अबू हमाद, अबू सूफयान और अबू अलका ने -बारूद खत्म होने के बाद विस्फोटक बेल्ट के जरिए खुद को उड़ा लिया.

पढ़ें- श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया

गौरतलब है कि पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सेना के जवानों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कोलंबो से करीब 360 किलोमीटर दूर स्थित कलमुनई शहर में एक मकान पर छापा मारा था. जिसके बाद सशस्त्र समूह के साथ भीषण मुठभेड़ हुई.

आपको बता दें कि श्रीलंका आतंकी विस्फोट में घटनास्थल से छह बच्चों और तीन महिलाओं सहित कुल 15 शव बरामद हुए थे, जबकि तीन आतंकियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.

ZCZC
PRI GEN INT
.COLOMBO FGN3
LANKA-MILITANTS-ISIS
ISIS claims three militants killed in gunfire with security forces in Sri Lanka
         Colombo, Apr 28 (PTI) The Islamic State has claimed the three militants who blew themselves up during a fierce gun battle with security forces in Sri Lanka's Eastern province, a media report said on Sunday.
         The shootout occurred on Friday night as the security forces continued their hunt for members of the National Thowheeth Jamaath (NTJ), the local terror outfit behind the April 21 coordinated blasts that killed 253 people and injured over 500 others.
         The Special Task Force and Army troops, following a tip-off, raided a house in Kalmunai city, about 360 kms from Colombo leading to the heavy exchange of fire with the armed group.
         As the heavily-armed men opened fire on troops, a civilian caught in the middle got killed.
         As the clashes intensified, three men are believed to have set off explosives.
         In a statement published early Sunday through the its propaganda 'Amaq' news agency, the ISIS said that it gave their noms du guerre as Abu Hammad, Abu Sufyan and Abu al-Qa'qa, the Colombo Gazette reported.
         It said they opened fire with automatic weapons and after exhausting their ammunition, detonated on them their explosive belts.
          Six children and three women were among 15 people killed when the militants opened fire and blew themselves up during the gun battle with security forces.         
         A police spokesman said that three suspected suicide bombers were among the 15 dead.
         A huge cache of explosives was also recovered from the spot.
         Officials have recovered detonators, suicide kits, army uniforms and ISIS flags.
         Nine suicide bombers carried out a series of devastating blasts that tore through three churches and three luxury hotels on the Easter Sunday, killing 253 people.
         The ISIS claimed the attacks, but the government has blamed local Islamist extremist group NTJ for the attacks.
         President Maithripala Sirisena said Friday that over 130 suspects linked to the ISIS have been operating in the country. PTI
         
RUP
04280828
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.