ETV Bharat / international

हंसते-हंसाते चल बसा भारतीय मूल का ये कलाकार, स्टेज पर हुई मौत - Comedian Dies in Dubai

भारतीय मूल के कलाकार को मंच पर अभिनय करते समय दिल का दौरा पड़ा. दर्शकों को लगा कि वो कलाकारी का हिस्सा है. पहले बेचैनी की शिकायत कर चुके थे. पढ़ें पूरी खबर....

मंजूनाथ नायडू
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 2:20 PM IST

अबू धाबीः भारतीय मूल के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की भारी भीड़ के सामने अभिनय करते समय दिल का दौरा पड़ने के कारण मंच पर ही मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंजूनाथ नायडू (36) ने शुक्रवार को मंच पर अभिनय करते समय बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद वह मंच पर रखी बेंच पर बैठ गए. उनको दिल का दौरा पड़ा और वो बेंच पर से गिर पड़े. दर्शकों को लगा कि वह भी उनके हास्य कलाकारी का हिस्सा है.

नायडू का जन्म अबू धाबी में हुआ था और बाद में वह दुबई में बस गए थे.

पढ़ें-दुबई : नौकरी के झांसे में आकर UAE में फंसे नौ भारतीय

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, उनके दोस्त और साथी हास्य कलाकार मिकदाद ने कहा कि, उनका अभिनय सबसे आखिर में था. वह मंच पर गए और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहे थे. वह अपने पिता और अपने परिवार के बारे में बात कर रहे थे. फिर उन्होंने एक कहानी सुनाई कि वह कैसे तनाव और बेचैनी से गुजरे. कहानी सुनाने के एक मिनट के भीतर ही वह गिर पड़े. जिसे दर्शकों ने उनके अभिनय का हिस्सा समझा और हंस पड़े. डॉक्टर भी उसे नहीं बचा पाए.

मिकदाद ने आगे बताया कि, नायडू के माता-पिता का देहान्त हो चुका है और परिवार में केवल एक भाई है. दुबई में कोई रिश्तेदार नहीं है. कला और हास्य की दुनिया के क्षेत्र से जुड़े सभी लोग उनका परिवार हैं.

अबू धाबीः भारतीय मूल के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की भारी भीड़ के सामने अभिनय करते समय दिल का दौरा पड़ने के कारण मंच पर ही मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंजूनाथ नायडू (36) ने शुक्रवार को मंच पर अभिनय करते समय बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद वह मंच पर रखी बेंच पर बैठ गए. उनको दिल का दौरा पड़ा और वो बेंच पर से गिर पड़े. दर्शकों को लगा कि वह भी उनके हास्य कलाकारी का हिस्सा है.

नायडू का जन्म अबू धाबी में हुआ था और बाद में वह दुबई में बस गए थे.

पढ़ें-दुबई : नौकरी के झांसे में आकर UAE में फंसे नौ भारतीय

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, उनके दोस्त और साथी हास्य कलाकार मिकदाद ने कहा कि, उनका अभिनय सबसे आखिर में था. वह मंच पर गए और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहे थे. वह अपने पिता और अपने परिवार के बारे में बात कर रहे थे. फिर उन्होंने एक कहानी सुनाई कि वह कैसे तनाव और बेचैनी से गुजरे. कहानी सुनाने के एक मिनट के भीतर ही वह गिर पड़े. जिसे दर्शकों ने उनके अभिनय का हिस्सा समझा और हंस पड़े. डॉक्टर भी उसे नहीं बचा पाए.

मिकदाद ने आगे बताया कि, नायडू के माता-पिता का देहान्त हो चुका है और परिवार में केवल एक भाई है. दुबई में कोई रिश्तेदार नहीं है. कला और हास्य की दुनिया के क्षेत्र से जुड़े सभी लोग उनका परिवार हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT SRG
.DUBAI FES18
UAE-INDIAN-LD COMEDIAN
Indian stand-up comedian dies while performing in Dubai
(Eds: Updating)
         Dubai, Jul 21 (PTI) A 36-year-old Indian stand-up comedian in the UAE collapsed and died on stage in Dubai while performing in front of a packed audience, who thought it was part of his act, according to a media report.
         Manjunath Naidu, 36, suffered a cardiac arrest while performing his routine on stage on Friday.
         He complained of high level of anxiety, sat down on the bench next to him and collapsed onto the floor, with audience thinking that it must be a part of the show, Khaleej Times reported.
         Naidu was born in Abu Dhabi but later shifted base to Dubai.
         "He was the last act in the line-up. He went on stage and was making people laugh with his stories. He was talking about his father and family. And then he got into a story of how he suffers from anxiety. And a minute into the story he collapsed," Miqdaad Dohadwala, his friend and fellow comedian, was quoted as saying in the report.
         People thought it was part of the act. They took it as a joke as he was talking about anxiety and then collapsed, he said.
         Dohadwala said that the paramedics could not revive him.
         "His parents passed away and he has a brother but no relatives here. All in the arts and comedy circle are his family," he added. PTI RS ZH AKJ
ZH
ZH
07211138
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.