ETV Bharat / international

पाकिस्तानी शख्स से शादी रचाने वाली पूर्व भारतीय महिला पहचान के संकट में फंसी - Former Indian citizen faces identity crisis

एक पाकिस्तानी आदमी से 19 साल पहले शादी रचाने वाली एक पूर्व भारतीय महिला को कई वर्षों बाद अब पहचान के संकट का सामना करना पड़ रहा है, वजह, महिला के राष्ट्रीय पहचान पत्र का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है. जानें क्या है पूरा मामला....

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 10:40 PM IST

दुबई : एक पाकिस्तानी शख्स से शादी करने वाली एक पूर्व भारतीय महिला को कई सालों बाद अब पहचान के संकट का सामना करना पड़ रहा है. शारजाह निवासी इस भारतीय महिला ने 19 साल पहले अपना नाम, धर्म और राष्ट्रीयता बदल कर एक पाकिस्तानी आदमी से शादी रचा ली थी. लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद महिला के पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है.

प्राप्त जानकारी अनुसार काजल रशीद खान नाम की महिला ने 31 जुलाई को अपना पाकिस्तानी पहचान पत्र नवीनीकरण के लिए दिया था. लेकिन अब तक उसे नया पहचान पत्र नहीं मिल पाया है क्योंकि पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों को अभी सत्यापित किया जा रहा है.

सामान्यत: इस पूरी प्रक्रिया में सात से 10 दिन लगते हैं और नया पहचान पत्र मिल जाता है.

काजल के पति मोहम्मद रशीद ने कहा, ' मैं नेशनल डेटाबेस एवं पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) को पिछले तीन महीने से लिख रहा हूं और हमने सारे अतिरिक्त दस्तावेज भी जमा करा दिये हैं. लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है.'

कराची में काजल के बैंक खातों के संचालन पर भी रोक लगा दी गयी है.

काजल का पाकिस्तानी पहचान पत्र वर्ष 2023 तक मान्य है, लेकिन अपने बैंक खाते को संचालित करने के लिए उसे नए स्मार्ट पहचान पत्र की आवश्यकता है.

काजल के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट और पाकिस्तानी नागरिकता प्रमाणपत्र है. काजल ने दुबई के पाकिस्तानी कन्सुलेट जनरल से प्रमाणित एक पत्र भी पेश किया है, जिसके अनुसार काजल ने 2001 में ही अपना भारतीय पासपोर्ट सौंप कर पाकिस्तानी पासपोर्ट प्राप्त किया था.

पेशे से आर्किटेक्ट 60 वर्षीय रशीद 1989 में कराची से संयुक्त अरब अमीरात आए थे.

ये भी पढ़ें : पाक पीएम इमरान खान ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्धघाटन

रशीद ने 1996 में मुंबई की एक हिन्दू लड़की कल्पना से शादी की. कल्पना ने इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद अपना नाम बदलकर काजल कर लिया. रशीद के भारत में भी रिश्तेदार हैं.

रशीद की चार पत्नियां हैं, जिनमें दो भारतीय और दो पाकिस्तानी हैं. रशीद के चारों बीवियों से 10 बच्चे हैं. उसकी एक पत्नी दो बेटियों के साथ भारत में रहती है. रशीद और काजल के दो बच्चे हैं.

दुबई : एक पाकिस्तानी शख्स से शादी करने वाली एक पूर्व भारतीय महिला को कई सालों बाद अब पहचान के संकट का सामना करना पड़ रहा है. शारजाह निवासी इस भारतीय महिला ने 19 साल पहले अपना नाम, धर्म और राष्ट्रीयता बदल कर एक पाकिस्तानी आदमी से शादी रचा ली थी. लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद महिला के पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है.

प्राप्त जानकारी अनुसार काजल रशीद खान नाम की महिला ने 31 जुलाई को अपना पाकिस्तानी पहचान पत्र नवीनीकरण के लिए दिया था. लेकिन अब तक उसे नया पहचान पत्र नहीं मिल पाया है क्योंकि पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों को अभी सत्यापित किया जा रहा है.

सामान्यत: इस पूरी प्रक्रिया में सात से 10 दिन लगते हैं और नया पहचान पत्र मिल जाता है.

काजल के पति मोहम्मद रशीद ने कहा, ' मैं नेशनल डेटाबेस एवं पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) को पिछले तीन महीने से लिख रहा हूं और हमने सारे अतिरिक्त दस्तावेज भी जमा करा दिये हैं. लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है.'

कराची में काजल के बैंक खातों के संचालन पर भी रोक लगा दी गयी है.

काजल का पाकिस्तानी पहचान पत्र वर्ष 2023 तक मान्य है, लेकिन अपने बैंक खाते को संचालित करने के लिए उसे नए स्मार्ट पहचान पत्र की आवश्यकता है.

काजल के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट और पाकिस्तानी नागरिकता प्रमाणपत्र है. काजल ने दुबई के पाकिस्तानी कन्सुलेट जनरल से प्रमाणित एक पत्र भी पेश किया है, जिसके अनुसार काजल ने 2001 में ही अपना भारतीय पासपोर्ट सौंप कर पाकिस्तानी पासपोर्ट प्राप्त किया था.

पेशे से आर्किटेक्ट 60 वर्षीय रशीद 1989 में कराची से संयुक्त अरब अमीरात आए थे.

ये भी पढ़ें : पाक पीएम इमरान खान ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्धघाटन

रशीद ने 1996 में मुंबई की एक हिन्दू लड़की कल्पना से शादी की. कल्पना ने इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद अपना नाम बदलकर काजल कर लिया. रशीद के भारत में भी रिश्तेदार हैं.

रशीद की चार पत्नियां हैं, जिनमें दो भारतीय और दो पाकिस्तानी हैं. रशीद के चारों बीवियों से 10 बच्चे हैं. उसकी एक पत्नी दो बेटियों के साथ भारत में रहती है. रशीद और काजल के दो बच्चे हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.DUBAI FES69
UAE-PAK-WOMAN
Former Indian citizen married to Pakistani man faces 'identity crisis'
         Dubai, Nov 11 (PTI) A Sharjah-based former Indian citizen, who changed her name, religion and nationality to marry a Pakistani man around 19 years ago, is facing identity crisis due to delay in renewing her Pakistani national identity card, according to a media report.
          Kajal Rasheed Khan applied to renew her Pakistani Identity Card on July 31, but she is still waiting for her new card as authorities in Pakistan say that her documents are now "being verified", the Gulf News reported.
         Normally, it takes seven to 10 days to get an ID card renewed, the report said.
         "I have been exchanging e-mails with NADRA (National Database and Registration Authority) for the last three months and have already provided them all the extra documents they asked me to submit, but there has been no progress, Kajal's husband Mohammad Rasheed Khan told the newspaper.
          Kajal's bank accounts are now frozen in Karachi.
          Kajal, whose existing Pakistani ID card is valid until 2023, had to apply for the new smart ID card to operate her bank accounts in Pakistan.
          I fail to understand why my wife's application is on hold as it is just a renewal of the ID card. She already holds valid Pakistani passport and Pakistani citizenship certificate, he was quoted as saying by the daily.
         She also has a letter issued from the Pakistan Consulate General in Dubai confirming that she had surrendered her Indian passport and was issued with a Pakistani passport in 2001.
         An architect by profession, 60-year-old Rasheed had come to the UAE from Karachi in 1989 and opened a supermarket in Dubai.
         He married Kalpana, a Hindu girl, in 1996 in Mumbai - she then changed her name to Kajal and converted to Islam. Rasheed has relatives in India as well.
          He has four wives including two each from India and Pakistan and 10 children. One of his Indian wives lives in India with two daughters. His first Pakistani wife has two sons and a daughter while the second Pakistani wife has two daughters and a son, the report said
          Rasheed and Kajal have two children -- a son and a daughter. PTI PMS AKJ         
PMS
PMS
11112011
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.