ETV Bharat / international

आग लगने से तबाह हुआ जहाज श्रीलंका तट पर डूबा

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo) के तट पर बृहस्पतिवार को वह मालवाहक जहाज (cargo ship) डूब गया, इसमें एक महीने पहले आग लगी थी. जहाज गुजरात के हजीरा से आ रहा था. जहाज के डूबने से पर्यावरणीय आपदा की आशंका के चलते सरकार ने अमेरिका और कुछ अन्य देशों से नुकसान के आकलन के लिए मदद मांगी है.

जहाज श्रीलंका तट पर डूबा
जहाज श्रीलंका तट पर डूबा
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:25 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo) के तट पर बृहस्पतिवार को वह मालवाहक जहाज (cargo ship) डूब गया जिसमें करीब एक महीने पहले आग लगी थी. जहाज के डूबने के साथ ही पर्यावरणीय आपदा की आशंका पैदा हो गयी है.

जहाज के संचालक ने कहा कि सिंगापुर के ध्वज वाले एक्स-प्रेस पर्ल का मलबा अब पूरी तरह समुद्र में 21 मीटर की गहराई में तलहटी पर बैठ गया है. एक्स-प्रेस फीडर्स ने बताया कि किसी तरह के मलबे और तेल बिखरने की स्थिति से निपटने के लिए एक बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है.

श्रीलंका के समुद्री पर्यावरण संरक्षण प्राधिकरण के प्रमुख दर्शिनी लहन्दापुरा ने भी जहाज के डूबने की पुष्टि की है.

पढ़ें -आग लगने के बाद डूबने की कगार पर है मालवाहक जहाज : श्रीलंकाई अधिकारी

रसायन और सौंदर्य प्रसाधन में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल लेकर जा रहे जहाज में 20 मई को कोलंबो तट के पास आग लग गयी थी. यह जहाज गुजरात के हजीरा से आ रहा था. श्रीलंकाई नौसेना का मानना है कि जहाज में रखे रसायनों के कारण आग लगी जिनमें 25 टन नाइट्रिक एसिड और अन्य रसायन शामिल थे. ऐसी आशंका है कि जहाज पर बचे रसायनों और तेल के बिखरने से समुद्री जनजीवन को नुकसान पहुंच सकता है.

प्राधिकारियों ने पिछले हफ्ते आग बुझा दी थी लेकिन जहाज डूबना शुरू हो गया था. सरकार ने अमेरिका और कुछ अन्य देशों से समुद्री पर्यावरण और तटीय इलाकों को हुए नुकसान का आकलन करने में मदद मांगी है. श्रीलंका ने एक्स-प्रेस फीडर्स को चार करोड़ डॉलर का हर्जाना देने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलंबो : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo) के तट पर बृहस्पतिवार को वह मालवाहक जहाज (cargo ship) डूब गया जिसमें करीब एक महीने पहले आग लगी थी. जहाज के डूबने के साथ ही पर्यावरणीय आपदा की आशंका पैदा हो गयी है.

जहाज के संचालक ने कहा कि सिंगापुर के ध्वज वाले एक्स-प्रेस पर्ल का मलबा अब पूरी तरह समुद्र में 21 मीटर की गहराई में तलहटी पर बैठ गया है. एक्स-प्रेस फीडर्स ने बताया कि किसी तरह के मलबे और तेल बिखरने की स्थिति से निपटने के लिए एक बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है.

श्रीलंका के समुद्री पर्यावरण संरक्षण प्राधिकरण के प्रमुख दर्शिनी लहन्दापुरा ने भी जहाज के डूबने की पुष्टि की है.

पढ़ें -आग लगने के बाद डूबने की कगार पर है मालवाहक जहाज : श्रीलंकाई अधिकारी

रसायन और सौंदर्य प्रसाधन में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल लेकर जा रहे जहाज में 20 मई को कोलंबो तट के पास आग लग गयी थी. यह जहाज गुजरात के हजीरा से आ रहा था. श्रीलंकाई नौसेना का मानना है कि जहाज में रखे रसायनों के कारण आग लगी जिनमें 25 टन नाइट्रिक एसिड और अन्य रसायन शामिल थे. ऐसी आशंका है कि जहाज पर बचे रसायनों और तेल के बिखरने से समुद्री जनजीवन को नुकसान पहुंच सकता है.

प्राधिकारियों ने पिछले हफ्ते आग बुझा दी थी लेकिन जहाज डूबना शुरू हो गया था. सरकार ने अमेरिका और कुछ अन्य देशों से समुद्री पर्यावरण और तटीय इलाकों को हुए नुकसान का आकलन करने में मदद मांगी है. श्रीलंका ने एक्स-प्रेस फीडर्स को चार करोड़ डॉलर का हर्जाना देने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.