ETV Bharat / international

साउथ कोरिया में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, 60 नए मामलों की पुष्टि

चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति साउथ कोरिया में पाए जा रहे हैं. इस महामारी का साउथ कोरिया में लगतार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बता दें कि इस वायरस का नाम बदलकर कोविड-19 कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस (प्रतीकात्तक तस्वीर)
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:04 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 60 नए मामलों की पुष्टि की, जिसके बाद देश में इस घातक वायरस के मामले बढ़ कर 893 हो गए हैं.

रोक नियंत्रण एवं रोकथाम के कोरिया केन्द्र (केसीडीसी) ने वेबसाइट पर नए आंकड़े जारी किए, जिसके अनुसार देश में रोजाना संक्रमण के मामलों में 200 से अधिक की वृद्धि हो रही है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं.

चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में ही सामने आए हैं.

दक्षिण कोरिया में हाल के कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज वृद्धि हुई है जहां दक्षिणी शहर दाएगू के एक धार्मिक प्रतिष्ठान में पिछले हफ्ते संक्रमण के कई मामले सामने आए थे.

चीन के वुहान शहर से फैल इस का वायरस का प्रकोप दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है. इस महामारी की चपेट में दुनिया के कई देश हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया भर के 79,000 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

पढ़ें : क्रूज पोत पर दो और भारतीयों में कोरोना वायरस की पुष्टि : दूतावास

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से होने वाली इस बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है.

प्रत्येक देश की सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 फरवरी को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं :

  • चीन : 77,150 मामले, 2,592 लोगों की मौत.
  • हांगकांग : 74 मामले, दो मौतें.
  • मकाऊ : 10 मामले.
  • जापान : योकोहोमा में खड़े पोत के 691 मामलों सहित 838 मामले, चार लोगों की मौत.
  • दक्षिण कोरिया : 763 मामले, सात की मौत.
  • सिंगापुर : 89 मामले.
  • इटली : 152 मामले, तीन मौतें.
  • ईरान : 43 मामले, आठ की मौत.
  • अमेरिका : 35 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौत.
  • थाइलैंड : 35 मामले.
  • ताइवान : 28 मामले, एक मौत.
  • ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले.
  • मलेशिया : 22 मामले.
  • वियतनाम : 16 मामले.
  • जर्मनी : 16 मामले.
  • फ्रांस : 12 मामले, एक की मौत.
  • संयुक्त अरब अमीरात : 11 मामले.
  • ब्रिटेन : 13 मामले.
  • कनाडा : 10 मामले.
  • फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत.
  • भारत : 3 मामले.

रूस और स्पेन में संक्रमण के दो-दो मामलों के अलावा लेबनान, इजरायल, बेल्जियम, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन, कंबोडिया, फिनलैंड और मिस्र में एक-एक मामला सामने आया है.

सियोल : दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 60 नए मामलों की पुष्टि की, जिसके बाद देश में इस घातक वायरस के मामले बढ़ कर 893 हो गए हैं.

रोक नियंत्रण एवं रोकथाम के कोरिया केन्द्र (केसीडीसी) ने वेबसाइट पर नए आंकड़े जारी किए, जिसके अनुसार देश में रोजाना संक्रमण के मामलों में 200 से अधिक की वृद्धि हो रही है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं.

चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में ही सामने आए हैं.

दक्षिण कोरिया में हाल के कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज वृद्धि हुई है जहां दक्षिणी शहर दाएगू के एक धार्मिक प्रतिष्ठान में पिछले हफ्ते संक्रमण के कई मामले सामने आए थे.

चीन के वुहान शहर से फैल इस का वायरस का प्रकोप दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है. इस महामारी की चपेट में दुनिया के कई देश हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया भर के 79,000 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

पढ़ें : क्रूज पोत पर दो और भारतीयों में कोरोना वायरस की पुष्टि : दूतावास

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से होने वाली इस बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है.

प्रत्येक देश की सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 फरवरी को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं :

  • चीन : 77,150 मामले, 2,592 लोगों की मौत.
  • हांगकांग : 74 मामले, दो मौतें.
  • मकाऊ : 10 मामले.
  • जापान : योकोहोमा में खड़े पोत के 691 मामलों सहित 838 मामले, चार लोगों की मौत.
  • दक्षिण कोरिया : 763 मामले, सात की मौत.
  • सिंगापुर : 89 मामले.
  • इटली : 152 मामले, तीन मौतें.
  • ईरान : 43 मामले, आठ की मौत.
  • अमेरिका : 35 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौत.
  • थाइलैंड : 35 मामले.
  • ताइवान : 28 मामले, एक मौत.
  • ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले.
  • मलेशिया : 22 मामले.
  • वियतनाम : 16 मामले.
  • जर्मनी : 16 मामले.
  • फ्रांस : 12 मामले, एक की मौत.
  • संयुक्त अरब अमीरात : 11 मामले.
  • ब्रिटेन : 13 मामले.
  • कनाडा : 10 मामले.
  • फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत.
  • भारत : 3 मामले.

रूस और स्पेन में संक्रमण के दो-दो मामलों के अलावा लेबनान, इजरायल, बेल्जियम, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन, कंबोडिया, फिनलैंड और मिस्र में एक-एक मामला सामने आया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.