ETV Bharat / international

ब्रिटेन ने समूह सात के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता के लिए भारत को आमंत्रित किया - बैठक की अध्यक्षता के लिए

ब्रिटेन की मेजबानी में अगले महीने होने वाली समूह सात के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक में भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बैठक की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया है.

डोमिनिक राब
डोमिनिक राब
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन की मेजबानी में अगले महीने होने वाली समूह सात के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक में भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बैठक की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया है.

लंदन में होने वाली बैठक में समूह सात (जी-7) देशों - कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मंत्री शामिल होंगे. बैठक के दौरान कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों के बीच यह बैठक तीन से पांच मई के बीच होगी. विदेश मंत्री ने इस वर्ष समूह सात के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक के कुछ हिस्सों में शामिल होने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया गणराज्य, दक्षिण अफ्रीका और आसियान के अध्यक्ष एवं महासचिव को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

पढ़ें- अमेरिका समर्थित अफगान शांति बैठक स्थगित, तालिबान ने डाला रोड़ा

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि कहा कि यह आयोजन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के लिए एक साथ आने का मौका होगा. बैठक का मुख्य एजेंडा कोविड महामारी के साथ ही जलवायु संकट भी होगा क्योंकि यूके इस साल के अंत में मिलने वाले दलों के संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

इससे पहले भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 25 अप्रैल से भारत आने का दौरा रद्द कर दिया था. इसके पूर्व उन्होंने जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत आने की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया था.

नई दिल्ली : ब्रिटेन की मेजबानी में अगले महीने होने वाली समूह सात के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक में भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बैठक की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया है.

लंदन में होने वाली बैठक में समूह सात (जी-7) देशों - कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मंत्री शामिल होंगे. बैठक के दौरान कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों के बीच यह बैठक तीन से पांच मई के बीच होगी. विदेश मंत्री ने इस वर्ष समूह सात के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक के कुछ हिस्सों में शामिल होने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया गणराज्य, दक्षिण अफ्रीका और आसियान के अध्यक्ष एवं महासचिव को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

पढ़ें- अमेरिका समर्थित अफगान शांति बैठक स्थगित, तालिबान ने डाला रोड़ा

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि कहा कि यह आयोजन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के लिए एक साथ आने का मौका होगा. बैठक का मुख्य एजेंडा कोविड महामारी के साथ ही जलवायु संकट भी होगा क्योंकि यूके इस साल के अंत में मिलने वाले दलों के संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

इससे पहले भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 25 अप्रैल से भारत आने का दौरा रद्द कर दिया था. इसके पूर्व उन्होंने जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत आने की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.