ETV Bharat / international

अमेरिका ने अलास्का के पास रोके रूस के दो गश्त विमान - russian aircraft near alaska

नोराड के एफ-22 विमान ने अलास्का वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसते हुए दो रूसी विमानों को रोक दिया. यह जून में घटित हुई पांचवी घटना है, जब अमेरिका ने रूसी सैन्य विमानों को रोका है.

us f 22 jets intercept russian jet
रूसी विमानों को रोका गया
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:18 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका ने अलास्का के पास रूस के समुद्री गश्त विमानों को रोकने का दावा किया है. उत्तर अमेरिकी एरोस्पेस डिफेंस कमांड ने बुधवार को बताया कि अलास्का के नजदीक रूस के दो समुद्री गश्त विमानों को रोका गया.

उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड 'नोराड' के मुताबिक, रूसी समुद्री गश्त विमान हवाई रक्षा क्षेत्र में घुसे थे और वहां करीब चार घंटे का समय बिताया.

कमांडर ने एक बयान में कहा कि रूसी विमान एलॉतियन द्वीप शृंखला के 50 मील भीतर आ गए थे. उन्होंने कहा कि वह आईएल-38 अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में बने रहे और किसी भी समय विमानों ने संयुक्त राज्य अमेरिका या कनाडाई संप्रभु हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया.

पढ़ें- सैनिकों की तैनाती की समीक्षा कर रहा अमेरिका, जानें कहां हैं देश के बड़े सैन्य ठिकाने..

गत गुरुवार को एक बयान में कहा गया कि रूस के दो विमान अलास्का के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जिन्हें एफ-22 ने प्रवेश करने से रोक दिया. यह इस माह घटित हुई पांचवी घटना है, जब रूस के सैन्य विमानों को रोका गया है.

वॉशिंगटन : अमेरिका ने अलास्का के पास रूस के समुद्री गश्त विमानों को रोकने का दावा किया है. उत्तर अमेरिकी एरोस्पेस डिफेंस कमांड ने बुधवार को बताया कि अलास्का के नजदीक रूस के दो समुद्री गश्त विमानों को रोका गया.

उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड 'नोराड' के मुताबिक, रूसी समुद्री गश्त विमान हवाई रक्षा क्षेत्र में घुसे थे और वहां करीब चार घंटे का समय बिताया.

कमांडर ने एक बयान में कहा कि रूसी विमान एलॉतियन द्वीप शृंखला के 50 मील भीतर आ गए थे. उन्होंने कहा कि वह आईएल-38 अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में बने रहे और किसी भी समय विमानों ने संयुक्त राज्य अमेरिका या कनाडाई संप्रभु हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया.

पढ़ें- सैनिकों की तैनाती की समीक्षा कर रहा अमेरिका, जानें कहां हैं देश के बड़े सैन्य ठिकाने..

गत गुरुवार को एक बयान में कहा गया कि रूस के दो विमान अलास्का के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जिन्हें एफ-22 ने प्रवेश करने से रोक दिया. यह इस माह घटित हुई पांचवी घटना है, जब रूस के सैन्य विमानों को रोका गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.