वॉशिंगटन : अमेरिका और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका चीन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. अमेरिका ने चीन के यात्री विमानों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय किया है. यह निर्णय 16 जून से प्रभावी होगा. यह जानकारी अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स ने दी.
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है. हालांकि ह्वाइट हाउस और परिवहन विभाग ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
अमेरिकी परिवहन विभाग ने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच हुए एयरलाइंस समझौतों का उल्लघंन कर रहा है. 16 जून से शुरू होने वाली संयुक्त राज्य अमेरिका चीन की चार चीनी एयरलाइनों की यात्री उड़ानों को निलंबित कर देगा.
यह निर्णय चीन के इस सप्ताह यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइन्स की उड़ानों को फिर से शुरू करने में विफलता का जवाब है, जो पहले ही निलंबित कर दिए गए हैं.
विभाग कहा कि इस बीच हम चीन की कार्गो विमानों की सेवा जारी रखेंगे, क्योंकि चीनी सरकार हमारे इन विमानों को अनुमति प्रदान कर रहा है.
बता दें कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका लगातार चीन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगा रहा है.