ETV Bharat / international

ट्रम्प की भारत यात्रा : तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के बीच चर्चा - undefined

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संभावित भारत यात्रा को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा की जा रही है. यात्रा की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों पक्ष संपर्क में हैं. जानें पूरा मामला

etvbharat
ट्रम्प
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित भारत यात्रा की तिथि तय करने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है.

सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया, 'दोनों पक्ष तारीख तय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं.'

भारत ने पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए ट्रंप को आमंत्रित किया था, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण वह नहीं आ सके थे.

संकेत मिल रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में ट्रंप भारत आ सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि यात्रा की तारीख तय होना, वाशिंगटन में राजनीतिक घटनाक्रम पर भी निर्भर करेगा जहां ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया चल रही है.

सितंबर, 2019 में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को सपरिवार भारत आने के न्योते की याद दिलाई.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रशासन से कहा था कि भारत ट्रंप की मेजबानी का इंतजार कर रहा है.

ट्रंप इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उम्मीदवार होंगे.

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित भारत यात्रा की तिथि तय करने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है.

सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया, 'दोनों पक्ष तारीख तय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं.'

भारत ने पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए ट्रंप को आमंत्रित किया था, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण वह नहीं आ सके थे.

संकेत मिल रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में ट्रंप भारत आ सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि यात्रा की तारीख तय होना, वाशिंगटन में राजनीतिक घटनाक्रम पर भी निर्भर करेगा जहां ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया चल रही है.

सितंबर, 2019 में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को सपरिवार भारत आने के न्योते की याद दिलाई.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रशासन से कहा था कि भारत ट्रंप की मेजबानी का इंतजार कर रहा है.

ट्रंप इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उम्मीदवार होंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL82
TRUMP-INDIA-VISIT
India, US in talks to finalise dates for possible visit by Trump to India
          New Delhi, Jan 14 (PTI) Indian and US officials were engaged in talks to finalise dates for a possible visit by US President Donald Trump to India, government sources said on Tuesday.
          India had invited Trump to grace the Republic Day parade as the chief guest last year but the US President could not come due to scheduling issues.
          "Both sides are in discussions to finalise the dates," said a source.
          There has been indication that the US President may visit India in the next few months.
          Finalisation of dates will also depend on political developments in Washington, where impeachment proceedings are on against Trump, the sources said.
          During his visit to the US in September last year, Prime Minister Narendra Modi had reminded Trump of his invitation to him to visit India along with his family.
          External Affairs Minister S Jaishankar and Defence Minister Rajnath Singh during their visit to Washington last month conveyed to the US side that India was waiting to host President Trump.
          Trump will seek re-election in presidential polls scheduled to take place in November.
          Last week, Trump and Modi held a telephonic conversation during which they discussed ways to further strengthen the US-India strategic partnership.
          The conversation came in the backdrop of escalating tensions in the Gulf region after the US killed top Iranian commander General Qasem Soleimani in a drone strike in Baghdad.
          Modi highlighted the significant progress made in deepening the strategic partnership between India and the US in the previous year and expressed his desire to continue to work with President Trump for enhancing cooperation in all areas of mutual interest, the PMO said. PTI MPB
RT
RT
01142025
NNNN
Last Updated : Jan 14, 2020, 10:01 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.