ETV Bharat / international

फ्लोरिडा के बाइक क्लब में गोलीबारी, तीन की मौत, एक घायल - फ्लोरिडा में गोलीबारी

ऑरेंज कांउटी के शेरिफ जॉन डब्ल्यू मिना ने बताया कि फ्लोरिडा के बाइक क्लब में गोलीबारी हुई है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि एक से ज्यादा लोगों ने गोलियां चलाई हों.

shooting in bike club florida
मोटरसाइकिल क्लब में हुई गोलीबारी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:53 PM IST

ओरलैंडो(अमेरिका): फ्लोरिडा में बाइक क्लब के गोदाम में शुक्रवार तड़के गोलीबारी हो गई. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गोलीबारी से पहले विवाद हुआ था. फ्लोरिडा में मोटरसाइकिल क्लब के गोदाम में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है.

इस घटना पर ऑरेंज काउंटी के शेरिफ कार्यालय (काउंटी का पुलिस प्रमुख) ने कहा कि उनके अधिकारी संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूत्रों से जो पता चला है उसके अनुसार आरोपी ओरलैंडो इलाके में भागा है. जांचकर्ता अब भी इस बारे में स्पष्ट नहीं है जिनकी मौत हुई है या जो व्यक्ति घायल हुआ है, उन्होंने आपस में ही गोलीबारी तो नहीं की है.

ऑरेंज कांउटी के शेरिफ जॉन डब्ल्यू मिना ने संवाददाताओं को बताया कि क्लब के गोदाम में कई गोलियां चली हैं, आशंका है कि एक से ज्यादा लोगों ने गोलियां चलाई हों. वहीं मिना ने कहा कि कुछ चश्मदीदों ने जांचकर्ताओं से बात की है और उस विवाद के बारे में उन्हें जानकारी दी है जिसकी वजह से गोलीबारी हुई.

पढ़ें: अमेरिका में धोखाखड़ी का भंड़ाफोड़, सीबीआई व अमेरिकी अधिकारियों को कामयाबी

उन्होंने कहा कि अभी तक हमें जानकारी मिली है कि किसी की बाइक को लेकर बहस और झड़प हुई है. मिना ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति जांच में अधिकारियों से सहयोग नहीं कर रहा है.

ओरलैंडो(अमेरिका): फ्लोरिडा में बाइक क्लब के गोदाम में शुक्रवार तड़के गोलीबारी हो गई. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गोलीबारी से पहले विवाद हुआ था. फ्लोरिडा में मोटरसाइकिल क्लब के गोदाम में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है.

इस घटना पर ऑरेंज काउंटी के शेरिफ कार्यालय (काउंटी का पुलिस प्रमुख) ने कहा कि उनके अधिकारी संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूत्रों से जो पता चला है उसके अनुसार आरोपी ओरलैंडो इलाके में भागा है. जांचकर्ता अब भी इस बारे में स्पष्ट नहीं है जिनकी मौत हुई है या जो व्यक्ति घायल हुआ है, उन्होंने आपस में ही गोलीबारी तो नहीं की है.

ऑरेंज कांउटी के शेरिफ जॉन डब्ल्यू मिना ने संवाददाताओं को बताया कि क्लब के गोदाम में कई गोलियां चली हैं, आशंका है कि एक से ज्यादा लोगों ने गोलियां चलाई हों. वहीं मिना ने कहा कि कुछ चश्मदीदों ने जांचकर्ताओं से बात की है और उस विवाद के बारे में उन्हें जानकारी दी है जिसकी वजह से गोलीबारी हुई.

पढ़ें: अमेरिका में धोखाखड़ी का भंड़ाफोड़, सीबीआई व अमेरिकी अधिकारियों को कामयाबी

उन्होंने कहा कि अभी तक हमें जानकारी मिली है कि किसी की बाइक को लेकर बहस और झड़प हुई है. मिना ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति जांच में अधिकारियों से सहयोग नहीं कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.