नई दिल्ली/ वाशिंगटन: आतंकी संगठन के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो गई है. मीडिया ने अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए इस बात की जानकारी दी है.
मीडिया ने दावा किया कि अमेरिका ने खुफिया जानकारी प्राप्त की है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा मर चुका है.
आपको बता दें कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि हमजा की मौत कहां पर हुई है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमजा बिन लादेन की मौत की खबर पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने बुधवार को पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया.
अमेरिका मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं. इसी साल मार्च महीने में US ने हमजा का पता लगाने वाले को 10 लाख डॉलर पुरुस्कार देने का ऐलान किया था.
पढ़ें: खुलासा: मोहम्मद बिन सलमान ने कही थी खशोगी को मारने की बात
अमेरिका ने कहा कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है. इसी को देखते हुए इतने बड़े पुरुस्कार का ऐलान किया गया था.
वर्षों से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि हमजा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया में रह रहा है या फिर ईरान में नजरबंद है. हालांकि अब उसके मारे जाने की सूचना आई है. अमेरिका की इस घोषणा के बाद सऊदी अरब ने हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द कर दी थी.