ETV Bharat / international

ट्रंप के पर्यवेक्षकों ने की पुनर्मतगणना को बाधित करने की कोशिश - Wisconsin election recount

विस्कॉन्सिन के सबसे बड़े काउंटी में राष्ट्रपति पद के वोटों की देखरेख करने वाले चुनाव अधिकारी डोनाल्ड ट्रंप के पर्यवेक्षकों पर प्रक्रिया को धीमा करने का आरोप लगा रहे हैं.

allegation of Wisconsin authority
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:37 PM IST

मिलवॉकी (अमेरिका) : विस्कॉन्सिन की सबसे बड़ी काउंटी के चुनाव अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि, डोनाल्ड ट्रंप के पर्यवक्षकों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की पुनर्मतगणना को बाधित करने की कोशिश की और कई बार गणना के लिए निकाले गए हर मत पत्र पर आपत्ति जताई.

ट्रंप ने मिलवॉकी और डेन काउंटी में फिर से मतगणना कराने का अनुरोध किया था. डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन ने यहां 20,600 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. इससे पहले इतने बड़े अंतर से मिली कोई जीत पुनर्मतगणना के बाद हार में नहीं बदली है. ऐसे में कई लोगों का यह मानना है कि ट्रंप फिर से मतगणना इसलिए करा रहे हैं, ताकि वह अंतत: अदालत में यहां मतदान को चुनौती दे सकें. ट्रंप ने कई अहम राज्यों में चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती दी है.

पढ़ें: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का फैसला जल्दी लिया गया : अब्दुल्ला

'पुनर्मतगणना में तय समय से देरी'
काउंटी क्लर्क जॉर्ज क्रिस्टनसन ने शनिवार को कहा कि, मिलवॉकी में रिपब्लिकन सदस्यों के बार-बार शिकायत करने के कारण पुनर्मतगणना में तय समय से बहुत देरी हुई.

'गणना को लगातार बाधित करने की कोशिश'
उन्होंने कहा कि, ट्रंप के पर्यवेक्षक मतगणना करने वालों से बार-बार सवाल करके और टिप्पणियां करके मतों की फिर से गणना को लगातार बाधित करने की कोशिश कर रहे थे.

क्रिस्टनसन ने कहा कि, यह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के कुछ पर्यवेक्षकों को स्पष्ट रूप से यह पता ही नहीं है, कि वे क्या कर रहे हैं.

पढ़ें: छह दशक में पहली बार ह्वाइट हाउस पहुंचे तिब्बत के राजनीतिक प्रमुख लोबसांग

'ट्रंप के पर्यवेक्षक ने हर मत पत्र पर जताई आपत्ति'
काउंटी के चुनाव आयुक्त टिम पोस्नानस्की ने कहा कि, पुनर्मतगणना की एक मेज पर ट्रंप के एक पर्यवेक्षक ने हर उस मत पत्र पर आपत्ति जताई है, जिसे बैग से निकाला गया. पोस्नानस्की ने कहा कि इस बात के प्रथमदृष्ट्या प्रमाण हैं कि, ट्रंप प्रचार मुहिम ने बदनीयत से काम किया.

वकील ने इस बात से किया इनकार
ट्रंप चुनाव प्रचार मुहिम की ओर से आयोग के सदस्यों से बात करने वाले वकील जो वोइलैंड ने इस बात से इनकार किया कि, उनके पक्ष ने बदनीयत से काम किया.

मिलवॉकी (अमेरिका) : विस्कॉन्सिन की सबसे बड़ी काउंटी के चुनाव अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि, डोनाल्ड ट्रंप के पर्यवक्षकों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की पुनर्मतगणना को बाधित करने की कोशिश की और कई बार गणना के लिए निकाले गए हर मत पत्र पर आपत्ति जताई.

ट्रंप ने मिलवॉकी और डेन काउंटी में फिर से मतगणना कराने का अनुरोध किया था. डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन ने यहां 20,600 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. इससे पहले इतने बड़े अंतर से मिली कोई जीत पुनर्मतगणना के बाद हार में नहीं बदली है. ऐसे में कई लोगों का यह मानना है कि ट्रंप फिर से मतगणना इसलिए करा रहे हैं, ताकि वह अंतत: अदालत में यहां मतदान को चुनौती दे सकें. ट्रंप ने कई अहम राज्यों में चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती दी है.

पढ़ें: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का फैसला जल्दी लिया गया : अब्दुल्ला

'पुनर्मतगणना में तय समय से देरी'
काउंटी क्लर्क जॉर्ज क्रिस्टनसन ने शनिवार को कहा कि, मिलवॉकी में रिपब्लिकन सदस्यों के बार-बार शिकायत करने के कारण पुनर्मतगणना में तय समय से बहुत देरी हुई.

'गणना को लगातार बाधित करने की कोशिश'
उन्होंने कहा कि, ट्रंप के पर्यवेक्षक मतगणना करने वालों से बार-बार सवाल करके और टिप्पणियां करके मतों की फिर से गणना को लगातार बाधित करने की कोशिश कर रहे थे.

क्रिस्टनसन ने कहा कि, यह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के कुछ पर्यवेक्षकों को स्पष्ट रूप से यह पता ही नहीं है, कि वे क्या कर रहे हैं.

पढ़ें: छह दशक में पहली बार ह्वाइट हाउस पहुंचे तिब्बत के राजनीतिक प्रमुख लोबसांग

'ट्रंप के पर्यवेक्षक ने हर मत पत्र पर जताई आपत्ति'
काउंटी के चुनाव आयुक्त टिम पोस्नानस्की ने कहा कि, पुनर्मतगणना की एक मेज पर ट्रंप के एक पर्यवेक्षक ने हर उस मत पत्र पर आपत्ति जताई है, जिसे बैग से निकाला गया. पोस्नानस्की ने कहा कि इस बात के प्रथमदृष्ट्या प्रमाण हैं कि, ट्रंप प्रचार मुहिम ने बदनीयत से काम किया.

वकील ने इस बात से किया इनकार
ट्रंप चुनाव प्रचार मुहिम की ओर से आयोग के सदस्यों से बात करने वाले वकील जो वोइलैंड ने इस बात से इनकार किया कि, उनके पक्ष ने बदनीयत से काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.