लॉस एंजलिस : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित है. इसी बीच लॉस एंजलिस के महापौर एरिक गार्सेटी ने स्वीकार किया है कि कोरोना वायरस के निबटने के लिए लागू किया गया प्रतिबंध जल्द समाप्त कर दिया, जिसकी वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.
एरिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर दूसरी बार नए प्रतिबंधों की कगार पर है.
एक निजी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान मेयर ने कैलिफोर्निया में लागू किए गए प्रतिबंध को तेजी से खत्म करने पर नाराजगी दिखाई.
उन्होंने कहा कि कैलीफोर्निया में प्रतिबंध तेजी से खत्म हो रहे हैं, जिसके चलते कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं.
मेयर ने कहा कि प्रतिबंध को खत्म करने के फैसले राज्य और काउंटी स्तर पर किए गए थे.
यूएनएसी की स्थाई सदस्यता : 'राष्ट्रपति बनने पर बाइडेन करेंगे भारत की मदद'
गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 3,898,550 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से अबतक 143,289 लोगों की मौत हो गई है.