कोलोराडो : अमेरिका के कोलोराडो में एक जन्मदिन समारोह के दौरान एक बंदूकधारी ने छह लोगों की हत्या करने के बाद गोली मारकर खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने बताया कि कोलोराडो स्प्रिंग्स में एक घर में रविवार आधी रात के कुछ देर बाद गोलीबारी हुई.
'कोलोराडो स्प्रिंग्स गजट' के अनुसार, अधिकारियों को घटनास्थल पर छह लोग मृत मिले और एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति मिला, जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें : ईद के लिए तालिबान ने की 3 दिनाें की युद्ध विराम की घोषणा
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर पार्टी में मौजूद एक युवती का दोस्त था. पार्टी में बच्चे भी शामिल थे. बंदूकधारी अंदर आया और उसने गोलीबारी करने के बाद खुद को भी गोली मार ली.
उसने बताया कि जिस व्यक्ति के लिए समारोह आयोजित किया गया था, गोलीबारी में उसकी भी मौत हो गई. पड़ोसी येनिफर रेयेस ने 'द डेनवेर पोस्ट' को बताया कि वह गोलियां चलने की आवाज सुनकर उठ गई. रेयेस ने कहा, 'मुझे लगा कि बिजली गिरी है. इसके बाद सायरन की आवाज सुनाई देने लगीं.'
प्राधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने पीड़ितों और हमलावर की पहचान उजागर नहीं की है. प्राधिकारियों ने कहा कि हमले का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें : यरुशलम में फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस के बीच झड़प
इससे पहले, कोलोराडो के बाउल्डर सुपरमार्केट में 22 मार्च को एक बंदूकधारी की गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद से यह कोलोराडो में गोलीबारी की सबसे भयानक घटना है. गर्वनर जारेद पोलिस ने इस घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया.