वॉशिंगटन : अमेरिका में गोलीबारी की घटना में एक भारतीय शख्स के मारे जाने की खबर सामने आई है. घटना में लॉस एंजेलिस में एक नकाबपोश हमलावर द्वारा एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले के संबंध में पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए किराने की दुकान पर डकैती करने के मकसद से घुसा था.
गौरतलब है कि मारे गए व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय मनिंदर सिंह साही के तौर पर हुई है. साही दो बच्चों का पिता था.
बता दें मनिंदर साही कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस काउंटी में व्हिटियर सिटी में 7-इलेवन किराने की दुकान पर काम कर रहा था.
हरियाणा के करनाल से आए साही छह महीने पहले अमेरिका आया था.
अमेरिका में साही को रिश्तेदारों ने सूचना दी कि अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य, साही अपनी पत्नी और दो बच्चों को पैसे भेजता करता था.
व्हिटियर पुलिस विभाग के अनुसार, घटना शनिवार सुबह 5.43 बजे हुई.
प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से एक अर्ध-स्वचालित हैंडगन के साथ दुकान में प्रवेश किया.
पढ़ें : अमेरिका के नाइट क्लब में गोलीबारी, एक की मौत, चार जख्मी
अज्ञात कारणों से संदिग्ध व्यक्ति ने इस भारतीय की हत्या कर दी, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर भी जारी की है.
अधिकारी अभी भी लुटेरे की तलाश कर रहे हैं, जो पैदल ही कुछ नकदी लेकर भागा था.
बता दें वारदात के समय स्टोर के अंदर दो ग्राहक भी थे जिन्हें कोई चोट नहीं आई है.
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की पहचान ब्लैक युवा के तौर पर हुई है जिसने अपना चेहरा ढका हुआ था और वह एक गहरे रंग का हुड पहने हुए था.
आपको बता दें पीड़ित के भाई ने पैसे जुटाने के लिए गो फंड पेज बनाया है ताकि मृतक मनिंदर के शव को भारत वापस लाया जा सके.
मृतक के भाई ने अपने पेज गो फंड मी में लिखा, वह अपने पीछे मां बाप और अपने पांच और नौ साल की उम्र के दो बच्चों को छोड़ गया.
उसके भाई ने गो में लिखा रविवार को फंड मी पेज में लिखा, 'मैं उसके शरीर को वापस भारत भेजने के लिए मदद मांग रहा हूं ताकि उसकी पत्नी और बच्चे उसे एक आखिरी बार देख सकें.'
आगे लिखा गया कि उसने कभी किसी के साथ बहस नहीं की, न ही कभी अपनी आवाज उठाई. उसने चुपचाप काम किया और उसके बॉस ने बताया कि उसने कभी किसी चीज को लेकर शिकायत भी नहीं की.
आपको बता दें एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार सुबह बनाया गया 'गो फंड मी' पेज शाम तक 21,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा जुटा चुका था.