ETV Bharat / international

वर्ष के अंत तक कोविड-19 के टीके की चार करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी : ह्वाइट हाउस - ट्रंप प्रशासन

अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. हालांकि दो अमेरिकी कंपनियों ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत से ज्यादा कारगर है. इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन ने देशभर में वैक्सीन वितरित करने के लिए तैयारी कर ली है.

doses of covid 19 vaccine
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 12:27 PM IST

वाशिंगटन : ट्रंप प्रशासन पूरे देश में कोविड-19 का टीका वि​तरित करने की योजना के साथ तैयार है और उसे अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन से इसके आवश्यक आपतकालीन इस्तेमाल का अधिकार मिलने का इंतजार है.

ह्वाइट हाउस ने शुक्रवार को इसके बारे में जानकारी दी. ह्वाइट हाउस ने कहा है कि इस साल के अंत तक इस टीके की चार करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी.

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मेकनैनी ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'जहां तक टीके का सवाल है तो, हमारा मानना है कि इस साल के अंत तक इसकी चार करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी. यह असाधारण है.'

पढ़ें-फाइजर ने अमेरिका में कोविड टीका के आपात इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

उन्होंने कहा, 'यह केवल राष्ट्रपति की वजह से ही संभव हो सका है, जिन्होंने उसी समय कहा था कि 'मैं टीका ला रहा हूं, मैं कुछ नया करने जा रहा हूं. मैं इसका निर्माण करने जा रहा हूं. इससे कई अमेरिकियों की जान बचाने में सफलता मिलेगी. राष्ट्रपति ट्रंप का और उनके इस महान कार्य का शुक्रिया'.

मेकनैनी ने कहा कि हाल के दिनों में फाइजर एवं मॉडर्ना ने अपने टीके के विकास की उच्च सफलता के परिणाम के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि दोनों 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि मॉडर्ना 94.5 फीसदी प्रभावी है और और फाइजर 95 प्रतिशत.'

इस साल जुलाई में ट्रंप प्रशासन ने 'ऑपरेशन व्रेप स्पीड' के तहत फाइजर को कोविड टीके के निर्माण एवं वितरण के लिए 1.95 अरब डालर देने पर सह​मति जतायी थी और अमेरिकियों को मुफ्त में यह टीका देने के लिये कहा था.

वाशिंगटन : ट्रंप प्रशासन पूरे देश में कोविड-19 का टीका वि​तरित करने की योजना के साथ तैयार है और उसे अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन से इसके आवश्यक आपतकालीन इस्तेमाल का अधिकार मिलने का इंतजार है.

ह्वाइट हाउस ने शुक्रवार को इसके बारे में जानकारी दी. ह्वाइट हाउस ने कहा है कि इस साल के अंत तक इस टीके की चार करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी.

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मेकनैनी ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'जहां तक टीके का सवाल है तो, हमारा मानना है कि इस साल के अंत तक इसकी चार करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी. यह असाधारण है.'

पढ़ें-फाइजर ने अमेरिका में कोविड टीका के आपात इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

उन्होंने कहा, 'यह केवल राष्ट्रपति की वजह से ही संभव हो सका है, जिन्होंने उसी समय कहा था कि 'मैं टीका ला रहा हूं, मैं कुछ नया करने जा रहा हूं. मैं इसका निर्माण करने जा रहा हूं. इससे कई अमेरिकियों की जान बचाने में सफलता मिलेगी. राष्ट्रपति ट्रंप का और उनके इस महान कार्य का शुक्रिया'.

मेकनैनी ने कहा कि हाल के दिनों में फाइजर एवं मॉडर्ना ने अपने टीके के विकास की उच्च सफलता के परिणाम के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि दोनों 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि मॉडर्ना 94.5 फीसदी प्रभावी है और और फाइजर 95 प्रतिशत.'

इस साल जुलाई में ट्रंप प्रशासन ने 'ऑपरेशन व्रेप स्पीड' के तहत फाइजर को कोविड टीके के निर्माण एवं वितरण के लिए 1.95 अरब डालर देने पर सह​मति जतायी थी और अमेरिकियों को मुफ्त में यह टीका देने के लिये कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.