ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17 में अंकिता को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, बोलीं- SSR की मौत के बाद विक्की... - अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत

Bigg Boss 17: बिग बॉस हाउस में एक बार फिर दिवंगत एक्टर सुशांत के बारे में चर्चा की गई. अंकिता लोखंडे ने अभिषेक कुमार के साथ बैठकर सुशांत के बारे में बात करती दिखीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 10:18 AM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 17' का 7 नवंबर का एपिसोड थोड़ा इमोशनल रहा, जब अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर और अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के चर्चा की. अंकिता को गार्डन एरिया में अभिषेक कुमार संग बैठकर उनके बारे में बात करते हुए देखा गया. उन्होंने यह भी कहा कि अभिषेक ने उन्हें एसएसआर की याद दिला दी. सुशांत 14 जून, 2020 को मुंबई में अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. अंकिता ने बताया किया कि कैसे उनके पति विक्की जैन, एसएसआर की मौत के समय हेल्पफुल रहे.

बीबी 17 के 7 नवंबर के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और अभिषेक के बीच हुए बातचीत के बारे में दिखाया गया. अभिषेक कुमार बात करते हुए अंकिता बताती हैं कि उनके कपड़े पहनने का तरीका उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलाती है. उन्होंने कहा, 'जब आप पैंट और बिना शर्ट के घूमते हैं तो आप मुझे सुशांत की याद आ जाती है वो ऐसा ही था.' अभिषेक ने जवाब दिया, 'हमारी जर्नी एक जैसी होती है.' इस पर अंकिता ने प्यार से कहा, वो अग्रेसिव नहीं था. उसे कभी गुस्सा नहीं आता था. सुशांत बहुत शांत स्वभाव का था. उन्होंने अलग लेवल की मेहनत की. वह बहुत इमोशनल था. हालांकि, जब आप इतने डिटेल्स के बारे में जानते हो, तो थोड़ा उतार-चढ़ाव आप पर प्रभाव डालता है.'

अंकिता ने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं. सुशांत किसी भी चीज की गहराई में उतर जाता था. ट्विटर पर लोग उनके बारे में जो बात कर रहे हैं उससे वह प्रभावित होंगे. वह लोगों की राय के बारे में बहुत सोचता था. यह बहुत सामान्य था क्योंकि वह एक छोटे शहर से था.' इस पर अभिषेक कहते है, 'मैंने डिसाइड किया था कि मैं इस पर मैं बात नहीं करूंगा.' अंकिता कहती हैं,उसके बारे में बात करना अच्छा लगता है. प्राउड फील होता है. फैमिलीयर, गुड.'

अभिषेक ने अंकिता से पूछा कि जब एसएसआर की मौत हुई तो क्या विक्की ने उनका समर्थन किया था. अंकिती ने कहा, 'विक्की भी सुशांत का दोस्त था. वह इन मामलों में काफी सपोर्टिव रहा है. जब कुछ नहीं है तो आप क्या कर सकते हैं. कोई मर गया, आप भी क्या कर सकते हैं. आपको सपोर्टिव बनना होगा. कोई सहारा देने वाला नहीं था. विक्की ने सब कुछ बहुत अच्छे से संभाला. अगर वह सपोर्टिव नहीं होते तो मैं कुछ नहीं कर पाती.'

यह भी पढ़ें:

Bigg Boss 17 : सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं अंकिता लोखंडे, बताया कैसे हुए दोनों अलग

मुंबई: 'बिग बॉस 17' का 7 नवंबर का एपिसोड थोड़ा इमोशनल रहा, जब अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर और अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के चर्चा की. अंकिता को गार्डन एरिया में अभिषेक कुमार संग बैठकर उनके बारे में बात करते हुए देखा गया. उन्होंने यह भी कहा कि अभिषेक ने उन्हें एसएसआर की याद दिला दी. सुशांत 14 जून, 2020 को मुंबई में अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. अंकिता ने बताया किया कि कैसे उनके पति विक्की जैन, एसएसआर की मौत के समय हेल्पफुल रहे.

बीबी 17 के 7 नवंबर के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और अभिषेक के बीच हुए बातचीत के बारे में दिखाया गया. अभिषेक कुमार बात करते हुए अंकिता बताती हैं कि उनके कपड़े पहनने का तरीका उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलाती है. उन्होंने कहा, 'जब आप पैंट और बिना शर्ट के घूमते हैं तो आप मुझे सुशांत की याद आ जाती है वो ऐसा ही था.' अभिषेक ने जवाब दिया, 'हमारी जर्नी एक जैसी होती है.' इस पर अंकिता ने प्यार से कहा, वो अग्रेसिव नहीं था. उसे कभी गुस्सा नहीं आता था. सुशांत बहुत शांत स्वभाव का था. उन्होंने अलग लेवल की मेहनत की. वह बहुत इमोशनल था. हालांकि, जब आप इतने डिटेल्स के बारे में जानते हो, तो थोड़ा उतार-चढ़ाव आप पर प्रभाव डालता है.'

अंकिता ने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं. सुशांत किसी भी चीज की गहराई में उतर जाता था. ट्विटर पर लोग उनके बारे में जो बात कर रहे हैं उससे वह प्रभावित होंगे. वह लोगों की राय के बारे में बहुत सोचता था. यह बहुत सामान्य था क्योंकि वह एक छोटे शहर से था.' इस पर अभिषेक कहते है, 'मैंने डिसाइड किया था कि मैं इस पर मैं बात नहीं करूंगा.' अंकिता कहती हैं,उसके बारे में बात करना अच्छा लगता है. प्राउड फील होता है. फैमिलीयर, गुड.'

अभिषेक ने अंकिता से पूछा कि जब एसएसआर की मौत हुई तो क्या विक्की ने उनका समर्थन किया था. अंकिती ने कहा, 'विक्की भी सुशांत का दोस्त था. वह इन मामलों में काफी सपोर्टिव रहा है. जब कुछ नहीं है तो आप क्या कर सकते हैं. कोई मर गया, आप भी क्या कर सकते हैं. आपको सपोर्टिव बनना होगा. कोई सहारा देने वाला नहीं था. विक्की ने सब कुछ बहुत अच्छे से संभाला. अगर वह सपोर्टिव नहीं होते तो मैं कुछ नहीं कर पाती.'

यह भी पढ़ें:

Bigg Boss 17 : सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं अंकिता लोखंडे, बताया कैसे हुए दोनों अलग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.