ETV Bharat / entertainment

56 के हुए संगीत के महारथी ए आर रहमान, जानें कहां बनी है उनके नाम पर सड़क - एआर रहमान बर्थडे

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1992 से संगीत से जुड़े रहमान को 31 साल संगीत की दुनिया में पूरे हो चुके हैं. अपने बेहतरीन गानों के लिए उन्हें 2010 में सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा गया है.

ar rahman birthday
ए आर रहमान का जन्मदिन
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Jan 6, 2023, 11:17 AM IST

हैदराबादः संगीत के सरताज और सुरों के जादूगर कहे जाने वाले ए आर रहमान का आज (6 जनवरी) जन्मदिन है. ए आर रहमान आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म 6 जनवरी, 1967 को तमिलनाडु में हुआ था. रहमान को आज संगीत की दुनिया में 31 साल हो चुके हैं. वह 1992 से संगीत से जुड़े हैं. उनके हिट गानों की लिस्ट बेहद लंबी है. अपने 31 साल के संगीत के करियर में ए आर रहमान ने हिंदी, तेलुगु और तमिल समेत कई भाषाओं में गाने कंपोज किए हैं.

रहमान को साल 2010 में भारत के तीसरे सबसे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा गया है. रहमान के पास छह राष्ट्रीय पुरस्कार, दो अकेडमी अवार्ड्स, दो ग्रैमी अवार्ड्स, एक बाफ्टा अवार्ड ( BAFTA), एक गोल्डन ग्लोब अवार्ड, 15 फिल्मफेयर अवार्ड्स और 17 फिल्मफेयर अवार्ड्स (साउथ) हैं. रहमान के नाम किसी कंसर्ट के सबसे महंगे टिकट बिकने का रिकॉर्ड भी है. इसके अलावा कनाडा में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है.

अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई हिट सॉन्ग दिए, जो आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. जैसे कि फिल्म बॉम्बे का तू ही रे गाना, फिल्म दिल से का दिल से रे सॉन्ग, फिल्म अशोका का जिया जले. ऐसे में अगर देखा जाए तो कई फिल्में हैं जिन्हें ए आर रहमान के कंपोज गीतों ने अवार्ड तक दिलाया है.

इन इंस्ट्रूमेंट में महारथ हासिल

ए आर रहमान ने शास्त्रीय संगीत में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन की है. उन्हें कीबोर्ड, पियानो, सिंथेसाइजर, हारमोनियम और गिटार में महारत हासिल है. उन्होंने 11 साल की उम्र में मलयालम संगीतकार एम के अर्जुनन के ऑर्केस्ट्रा में बजाना शुरू किया. एम के अर्जुनन उनके पिता आर के शेखर के खास दोस्त थे.

हिंदू परिवार में लिया जन्म

एआर रहमान हिंदू परिवार में पैदा हुए. उनका नाम दिलीप कुमार था. जब रहमान 23 साल के हुए तो एक हादसे की वजह से उन्होंने अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया. एआर रहमान को संगीत अपने पिता आरके शेखर से विरासत में मिला. जब रहमान 9 साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया.

सायरा बानो से की शादी

साल 1991 में रहमान ने फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाना शुरू किया. मणिरत्नम ने अपनी फिल्म 'रोजा' में उन्हें संगीत देने का मौका दिया. यह पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी, जिसके गाने हिंदी में डब हुए और सुपरहिट भी रहे.

1995 में एआर रहमान की शादी सायरा बानो के साथ हुई थी. उस वक्त एआर रहमान 29 साल के थे. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ए आर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं.


ये भी पढ़ेंः कनाडा में एआर रहमान के नाम पर बनी सड़क, Musician ने जताया आभार

हैदराबादः संगीत के सरताज और सुरों के जादूगर कहे जाने वाले ए आर रहमान का आज (6 जनवरी) जन्मदिन है. ए आर रहमान आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म 6 जनवरी, 1967 को तमिलनाडु में हुआ था. रहमान को आज संगीत की दुनिया में 31 साल हो चुके हैं. वह 1992 से संगीत से जुड़े हैं. उनके हिट गानों की लिस्ट बेहद लंबी है. अपने 31 साल के संगीत के करियर में ए आर रहमान ने हिंदी, तेलुगु और तमिल समेत कई भाषाओं में गाने कंपोज किए हैं.

रहमान को साल 2010 में भारत के तीसरे सबसे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा गया है. रहमान के पास छह राष्ट्रीय पुरस्कार, दो अकेडमी अवार्ड्स, दो ग्रैमी अवार्ड्स, एक बाफ्टा अवार्ड ( BAFTA), एक गोल्डन ग्लोब अवार्ड, 15 फिल्मफेयर अवार्ड्स और 17 फिल्मफेयर अवार्ड्स (साउथ) हैं. रहमान के नाम किसी कंसर्ट के सबसे महंगे टिकट बिकने का रिकॉर्ड भी है. इसके अलावा कनाडा में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है.

अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई हिट सॉन्ग दिए, जो आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. जैसे कि फिल्म बॉम्बे का तू ही रे गाना, फिल्म दिल से का दिल से रे सॉन्ग, फिल्म अशोका का जिया जले. ऐसे में अगर देखा जाए तो कई फिल्में हैं जिन्हें ए आर रहमान के कंपोज गीतों ने अवार्ड तक दिलाया है.

इन इंस्ट्रूमेंट में महारथ हासिल

ए आर रहमान ने शास्त्रीय संगीत में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन की है. उन्हें कीबोर्ड, पियानो, सिंथेसाइजर, हारमोनियम और गिटार में महारत हासिल है. उन्होंने 11 साल की उम्र में मलयालम संगीतकार एम के अर्जुनन के ऑर्केस्ट्रा में बजाना शुरू किया. एम के अर्जुनन उनके पिता आर के शेखर के खास दोस्त थे.

हिंदू परिवार में लिया जन्म

एआर रहमान हिंदू परिवार में पैदा हुए. उनका नाम दिलीप कुमार था. जब रहमान 23 साल के हुए तो एक हादसे की वजह से उन्होंने अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया. एआर रहमान को संगीत अपने पिता आरके शेखर से विरासत में मिला. जब रहमान 9 साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया.

सायरा बानो से की शादी

साल 1991 में रहमान ने फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाना शुरू किया. मणिरत्नम ने अपनी फिल्म 'रोजा' में उन्हें संगीत देने का मौका दिया. यह पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी, जिसके गाने हिंदी में डब हुए और सुपरहिट भी रहे.

1995 में एआर रहमान की शादी सायरा बानो के साथ हुई थी. उस वक्त एआर रहमान 29 साल के थे. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ए आर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं.


ये भी पढ़ेंः कनाडा में एआर रहमान के नाम पर बनी सड़क, Musician ने जताया आभार

Last Updated : Jan 6, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.