ETV Bharat / entertainment

'आप दादा बनने वाले हैं', गुडन्यूज सुन रो पड़े थे चिरंजीवी, बेटे राम चरण के पहले बच्चे पर तोड़ी चुप्पी - Upasana Pregnancy News

साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने बताया है कि जब उनके बेटे राम चरण और बहू उपासना ने बताया कि वह दादा बनने वाले हैं तो उनका कुछ ऐसा रिएक्शन था.

चिरंजीवी
Chiranjeevi
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 3:38 PM IST

हैदराबाद : बीता साल 2022 फिल्म जगत के लिए भले ही बुरा बीता हो, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इस रॉयल और सुपरहिट फैमिली के लिए साल 2022 किसी अवतार से कम नहीं था. हम बात कर रहे हैं साउथ मेगास्टार चिरंजीवी के परिवार की. गौरतलब है कि बीती 12 दिसंबर को चिरंजीवी के घर में उन खुशियों ने दस्तक दी थी, जिसको उनके घर में आने में पूरे 10 साल लग गए. दरअसल, चिरंजीवी के स्टार बेटे राम चरण ने 12 दिसंबर को बताया था कि वह पिता बनने वाले हैं. जब यह खबर चिरंजीवी के कानों में गई...उनका रिएक्शन कैसा था एक्टर ने बताया है. चिरंजीवी को इस खुशी के लिए 10 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है.

इतने सालों से था इस गुडन्यूज का इंतजार

चिरंजीवी के बारे में बता दें कि वह इन दिनों अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 13 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस दौरान फिल्म प्रमोशन पर उनसे पूछा गया कि जब उन्हें इस गुडन्यूज के बारे में पता चला तो उनका कैसा रिएक्शन था. चिरंजीवी ने कहा कि जब उन्हें राम चरण और उनकी बहू उपासना ने प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे वह खूब रोए थे.

मीडिया से रूबरू होते हुए 'गॉडफादर' एक्टर ने कहा कि वह बीते छ साल से इस गुडन्यूज का इंतजार कर रहे थे. मीडिया की मानें तो मेगास्टार ने बताया कि हमनें इस गुडन्यूज के लिए तकरीबन 6 साल तक का लंबा इंतजार किया है, जापान से फिल्म आरआरआर का प्रमोशन करने के बाद वे दोनों मेरे पास आए और मुझे यह गुडन्यूज दी, वो पल मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल था और मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे'.

10 साल बाद पिता बनेंगे राम चरण

बता दें, राम चरण शादी के 10 साल बाद पिता बनने जा रहे हैं. राम चरण ने साल 2012 में उपासना से शादी रचाई थी. अब शादी के 10 साल बाद राम चरण और उपासना के घर पहली बार किलकारी गूंजने वाली है. वहीं, साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी पहली बार दादा बनने जा रहे हैं. चिरंजीवी और राम चरण दोनों ने ही सोशल मीडिया पर फैंस को यह गुडन्यूज सुनाई थी.

बाप-बेटे ने एक साथ दी थी गुडन्यूज

चिरंजीवी और राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में बाल हनुमान थे जिस पर लिखा था, 'हनुमान जी के आशीर्वाद से... हमें यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपनी पहली संतान प्राप्त करने जा रहे हैं. सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी'.

बता दें, राम चरण ने 27 साल की उम्र में साल 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी रचाई थी. शादी के 10 साल बाद कोनिडेला परिवार में किलकारी गूंजने जा रही है. इस गुडन्यूज को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बधाईयों का तांता लग गया था.

राम चरण का वर्कफ्रंट

राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर को पिछली बार साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आआरआर' में देखा गया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अब राम चरण तमिल फिल्मों के बेहतरीन और दिग्गज डायरेक्टर एस.शंकर के प्रोजेक्ट R15 पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : RC 15: राम चरण-कियारा आडवाणी का रोमांटिक सॉन्ग शूट पूरा, न्यूजीलैंड से आईं तस्वीरें

हैदराबाद : बीता साल 2022 फिल्म जगत के लिए भले ही बुरा बीता हो, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इस रॉयल और सुपरहिट फैमिली के लिए साल 2022 किसी अवतार से कम नहीं था. हम बात कर रहे हैं साउथ मेगास्टार चिरंजीवी के परिवार की. गौरतलब है कि बीती 12 दिसंबर को चिरंजीवी के घर में उन खुशियों ने दस्तक दी थी, जिसको उनके घर में आने में पूरे 10 साल लग गए. दरअसल, चिरंजीवी के स्टार बेटे राम चरण ने 12 दिसंबर को बताया था कि वह पिता बनने वाले हैं. जब यह खबर चिरंजीवी के कानों में गई...उनका रिएक्शन कैसा था एक्टर ने बताया है. चिरंजीवी को इस खुशी के लिए 10 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है.

इतने सालों से था इस गुडन्यूज का इंतजार

चिरंजीवी के बारे में बता दें कि वह इन दिनों अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 13 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस दौरान फिल्म प्रमोशन पर उनसे पूछा गया कि जब उन्हें इस गुडन्यूज के बारे में पता चला तो उनका कैसा रिएक्शन था. चिरंजीवी ने कहा कि जब उन्हें राम चरण और उनकी बहू उपासना ने प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे वह खूब रोए थे.

मीडिया से रूबरू होते हुए 'गॉडफादर' एक्टर ने कहा कि वह बीते छ साल से इस गुडन्यूज का इंतजार कर रहे थे. मीडिया की मानें तो मेगास्टार ने बताया कि हमनें इस गुडन्यूज के लिए तकरीबन 6 साल तक का लंबा इंतजार किया है, जापान से फिल्म आरआरआर का प्रमोशन करने के बाद वे दोनों मेरे पास आए और मुझे यह गुडन्यूज दी, वो पल मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल था और मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे'.

10 साल बाद पिता बनेंगे राम चरण

बता दें, राम चरण शादी के 10 साल बाद पिता बनने जा रहे हैं. राम चरण ने साल 2012 में उपासना से शादी रचाई थी. अब शादी के 10 साल बाद राम चरण और उपासना के घर पहली बार किलकारी गूंजने वाली है. वहीं, साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी पहली बार दादा बनने जा रहे हैं. चिरंजीवी और राम चरण दोनों ने ही सोशल मीडिया पर फैंस को यह गुडन्यूज सुनाई थी.

बाप-बेटे ने एक साथ दी थी गुडन्यूज

चिरंजीवी और राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में बाल हनुमान थे जिस पर लिखा था, 'हनुमान जी के आशीर्वाद से... हमें यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपनी पहली संतान प्राप्त करने जा रहे हैं. सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी'.

बता दें, राम चरण ने 27 साल की उम्र में साल 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी रचाई थी. शादी के 10 साल बाद कोनिडेला परिवार में किलकारी गूंजने जा रही है. इस गुडन्यूज को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बधाईयों का तांता लग गया था.

राम चरण का वर्कफ्रंट

राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर को पिछली बार साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आआरआर' में देखा गया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अब राम चरण तमिल फिल्मों के बेहतरीन और दिग्गज डायरेक्टर एस.शंकर के प्रोजेक्ट R15 पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : RC 15: राम चरण-कियारा आडवाणी का रोमांटिक सॉन्ग शूट पूरा, न्यूजीलैंड से आईं तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.