तिरुवनंतपुरमः साउथ इंडियन प्लेबैक सिंगर संगीता सजिथ का निधन हो गया है. वह महज 46 साल की थीं. उनकी मौत किडनी की बीमारी से हुई है. जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था. उनका आज सुबह (22 मई) तिरुवनंतपुरम में अपनी बहन के घर पर निधन हो गया. अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे थाइकौड शांति कवदम में होगा. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 200 से अधिक फिल्मों में गाया है.
बता दें कि उन्होंने तमिल फिल्म 'नलाई थेरप्पू' में गाना गाकर अपने संगीत की शुरुआत की थी. मलयालम सिनेमा में गाया गया पहला गाना 'एन्नु स्वांथम जानकीकुट्टी' का 'अंबिलिपुवट्टम पोन्नुरुली' था. 'मिस्टर इंडिया' का गाना 'थन्नेरई कधालिकुम' एआर रहमान द्वारा रचित रोमियो' भी उल्लेखनीय था. उनमें सुंदरंबल की आवाज की नकल करके केबी सुंदरंबल की 'ज्ञानपजथे पिजिंथ' गाने की अपार क्षमता थी. फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान संगीती ने गाना गाया था तो कार्यक्रम में मौजूद तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने संगीता को एक सोने की चेन भेंट की थी.
यह भी पढ़ें- गौरी ने शाहरुख की लाडली सुहाना को ऐसे विश किया 22वां बर्थडे, करण बोले- HBD My Darling
वह दिवंगत वीजी सचिथ की बेटी थीं. संगीता चेन्नई में बस गईं थीं. वह इलाज के लिए तिरुवनंतपुरम आई थीं. संगीता की मौत उनकी बहन के घर पर हुई है. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 200 से अधिक फिल्मों में गाया है. उनकी मौत से फिल्म जगत में मातम पसरा हुआ है.