हैदराबाद : बॉलीवुड के दो सुपरस्टार और 'करण-अर्जुन' शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खबर आ रही है. बॉलीवुड गलियारे में यह चर्चा जोरो पर है कि शाहरुख खान और सलमान खान अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. यह तोहफा दोनों स्टार्स के फैंस को साल 2024 में मिलने वाला है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और सलमान खान अब तक एक-दूजे की फिल्म में पांच-पांच मिनट का कैमियो कर फैंस को रिझा रहे थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. क्योंकि अब खबर है कि बॉलीवुड के करण-अर्जुन फिर वापस आएंगे.
दरअसल, मीडिया की मानें तो शाहरुख और सलमान खान के लीड रोल वाली फिल्म को लेकर एक कहानी तैयार की जा रही है और यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा इन दोनों सुपरस्टार संग फिल्म बनाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हाई ड्रामा एक्शन मूवी होगी, जिसमें शाहरुख-सलमान फुल एक्शन मूड में दिखेंगे. शाहरुख-सलमान पर्दे पर लंबे समय तक करण-अर्जुन (1995) के बाद देखें जाएंगे. 27 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख और सलमान को किसी फिल्म में लीड रोल में देखा जाएगा
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह फिल्म पठान, डंकी और जवान को लेकर चर्चा में हैं. पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. वहीं, राजकुमार हिरान के साथ फिल्म 'डंकी' के लिए शाहरुख खान समय निकाल रहे हैं.
इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म 'जवान' का एलान करके पहले ही छा गए हैं. फिल्म जवान को साउथ डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली बना रहे हैं. यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'भाई' की झोली में 'टाइगर-3', नो एंट्री में एंट्री और कभी ईद कभी दिवाली जैसी ड्रामा फिल्में हैं.
ये भी पढ़ें: इस ऑस्कर विजेता ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' को बताया 'गे लव स्टोरी', यूजर्स का खौला खून