ETV Bharat / entertainment

सलमान-आमिर वानखेड़े स्टेडियम में देखेंगे IND vs NZ का सेमीफाइनल मैच!, नीता अंबानी समेत पहुंचेंगे ये स्टार्स - सलमान आमिर वानखेड़े स्टेडियम

IND vs NZ Semifinal Match : आज मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल शुरू होने जा रहा हैं. सलमान खान, आमिर खान और नीता अंबानी समेत इन स्टार्स के वानखेड़े स्टेडियम में आकर मैच देखने की अटकले हैं.

IND vs NZ SF Match in Wankhede
सलमान-आमिर वानखेड़े स्टेडियम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 12:43 PM IST

मुंबई : आज क्रिकेटप्रेमियों के दिलों की धड़कनें तेजी से बढ़ रही हैं, क्योंकि आज 15 नवंबर 2023 को भारत में हो रहा क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है, जो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 2 बजे से शुरु होने जा रहा है. साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया आज अपना पुराना हिसाब बराबर करने मैदान में उतरेगी. इस महा-मुकाबले को देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है और वहीं कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान भी इस मुकाबले को अपनी आंखों से देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचेंगे.

वानखेड़े के मैदान में आएगा 'टाइगर'

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान भी वानखेडे़ स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला देखने पहुंचेंगे. सलमान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 से चर्चा में हैं और ऐसे में वह अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करते यहां नजर आने वाले हैं. बता दें, टाइगर 3 दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 3 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

आमिर खान भी देंगे दस्तक

बता दें, आमिर खान को कई बार टीम इंडिया के मैच का लुत्फ उठाते स्टेडियम में देखा गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि आमिर खान टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीचे होने वाले इस बडे़ मुकाबले को मिस नहीं करेंगे. वहीं, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में नजर आ सकती हैं.

ये स्टार्स भी दे सकते हैं दस्तक

बता दें, मौजूदा वर्ल्डकप में कई फिल्मी स्टार्स को मैदान में जाकर भारत के मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए देखा गया है. इसमें एक्टर विवेक ओबेरॉय, कुणाल खेमू, शाहिद कपूर और साउथ एक्टर वेंकटेश भी शामिल हैं. हो सकता है कि आज के महा-मुकाबले में ये स्टार्स स्टेडियम में दर्शकों के बीच नजर आए.

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को मिला था गोल्डन टिकट, अब वानखेड़े में साथ बैठकर देखेंगे भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच!

मुंबई : आज क्रिकेटप्रेमियों के दिलों की धड़कनें तेजी से बढ़ रही हैं, क्योंकि आज 15 नवंबर 2023 को भारत में हो रहा क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है, जो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 2 बजे से शुरु होने जा रहा है. साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया आज अपना पुराना हिसाब बराबर करने मैदान में उतरेगी. इस महा-मुकाबले को देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है और वहीं कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान भी इस मुकाबले को अपनी आंखों से देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचेंगे.

वानखेड़े के मैदान में आएगा 'टाइगर'

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान भी वानखेडे़ स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला देखने पहुंचेंगे. सलमान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 से चर्चा में हैं और ऐसे में वह अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करते यहां नजर आने वाले हैं. बता दें, टाइगर 3 दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 3 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

आमिर खान भी देंगे दस्तक

बता दें, आमिर खान को कई बार टीम इंडिया के मैच का लुत्फ उठाते स्टेडियम में देखा गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि आमिर खान टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीचे होने वाले इस बडे़ मुकाबले को मिस नहीं करेंगे. वहीं, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में नजर आ सकती हैं.

ये स्टार्स भी दे सकते हैं दस्तक

बता दें, मौजूदा वर्ल्डकप में कई फिल्मी स्टार्स को मैदान में जाकर भारत के मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए देखा गया है. इसमें एक्टर विवेक ओबेरॉय, कुणाल खेमू, शाहिद कपूर और साउथ एक्टर वेंकटेश भी शामिल हैं. हो सकता है कि आज के महा-मुकाबले में ये स्टार्स स्टेडियम में दर्शकों के बीच नजर आए.

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को मिला था गोल्डन टिकट, अब वानखेड़े में साथ बैठकर देखेंगे भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.