मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा ने बुधवार को एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मुंबई पुलिस ने बताया कि शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर राखी और वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ केस दर्ज की गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनका एक आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.
बता दें कि राखी सावंत ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में केस दर्ज कराया है. इस मामले में राखी ने कहा, शर्लिन ने अपने वीडियो में उन पर बॉयफ्रेंड बदलने का आरोप लगाया था.राखी ने पुलिस को बताया कि शर्लिन ने 6 नवंबर 2022 को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें शर्लिन ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. ओशिवारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 500, 504, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच विवाद काफी दिनों से चल रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शर्लिन ने शेयर कर लिखा था कि 'हमारी लड़ाइ शोषण करने वालों के खिलाफ है. न्याय की गुहार लगाना हमारा संवैधानिक हक है. ये हक हम से कोई नहीं ले सकता है. इसके बाद उन्होंने कहा था कि यह बात हमारे आरोपियों की बहनें ध्यान से सुन लें और समझ लें. नग्नता सहमति के बराबर नहीं है, न्यूड होना रजामंदी नहीं है. वहीं, राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शर्लिन के इस बयान से उनकी निजी जिंदगी काफी प्रभावित हुई है. क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- विद्या बालन को Google ने दिया मजेदार जवाब, फनी वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप