मुंबई : पाकिस्तान में इन दिनों भारतीय फिल्मी गानों का क्रेज काफी देखने को मिला रहा है. हाल ही में पाकिस्तान की फीमेल यूट्यूबर लता मंगेशकर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आ जा' पर डांस करके पॉपुलर हो गई थी. सोशल मीडिया पर उसके डांस मूव्स पर काफी रील्स बने थे. इस गाने के बाद पाकिस्तान से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर एस.एस राजामौली की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हानिया आमिर पाकिस्तान की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हनिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शादी के फंक्शन में 'RRR' के 'नाटू-नाटू' के हिंदी वर्जन गाने पर डांस करते दिख रही हैं. इस डांस में एक्टर सबूर अली भी हानिया आमिर का साथ देते नजर आ रहे हैं. इस डांस वीडियो को सबूर और हनिया सहित कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. इस वीडियो में हानिया के आउटफिट की बात करें तो हानिया व्हाइट स्नीकर्स के साथ एक शरारा आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
हानिया अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय फिल्मों के लिए अपने प्यार को साझा करती हैं. पिछले महीने, हानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक दोस्त के साथ एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे दोनों जूनियर एनटीआर और राम चरण पर के गाने नाटू-नाटू के सिग्नेचर हुक स्टेप्स करते दिखे थे. बता दें कि फिल्म एसएसएस राजामौली की 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को हाल ही में 'गोल्डन ग्लोब्स' और 'क्रिटिक्स च्वाइस' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और इसी गाने को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.
यह भी पढ़ें : Ram Charan on Oscar : जब RRR फेम राम चरण से पूछा, 'अगर नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीत लिया', तो एक्टर ने दिया ये जवाब