मुंबई : काजोल, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा और मृणाल ठाकुर समेत कई सितारों से सजी फिल्म 'लस्ट स्टोरी 2' का ट्रेलर 21 जून को रिलीज हो चुका है. फिल्म में प्यार के साथ-साथ लस्ट का भी तड़का लगाया जाएगा. 'लस्ट स्टोरी 2' के ट्रेलर से पता चलता है कि समाज में जो चीज चोरी-छिपे हो रही थी, अब यह फिल्म उसे खुलकर करने का साहस देगी. ढाई मिनट के ट्रेलर में नीना गुप्ता बतौर दादी के किरदार में नौजवानों में लस्ट की प्यास जगाने वाली अम्मा की भूमिका निभा रही है. ट्रेलर में वो सब देखने को मिलेगा, जो समाज में पर्दे के पीछे है, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से वो सब अब खुलकर जाहिर हो सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म लस्ट स्टोरी-2 का ट्रेलर नीना गुप्ता के लस्ट के प्रति ज्ञान बांटने से शुरू होता है. बतौर दादी के किरदार में नीना गुप्ता खोलकर बोलती दिख दिख रही हैं, जिस तरह मैच से पहले नेट प्रेक्टिस होती है, उसी तरह शादी से पहले भी कपल के बीच भी एक टेस्ट जरूरी है. खैर, जिसे अपनी हद में रहना है वो रहेगा, लेकिन इससे समाज में क्या असर पड़ने वाला है...समय बताएगा.
इस फिल्म को चार डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है, जिनके नाम हैं आर बाल्की, कोंकणा सेन, सुजोय घोष और अमिता रविंद्रनाथ शर्मा. अब इन चारों ने मिलकर एक ऐसी फिल्म तैयार की है, जो समाज में शादी से पहले कपल के बीच नया प्रोगाम सेट करने की बात करती है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म को देखने के लिए लस्ट के प्रति प्यार रखने वाले लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा और ना ही जून की कड़ी धूप में पार्टनर को लेकर सिनेमाघर जाना पड़ेगा. क्योंकि यह फिल्म सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी पर 29 जून को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में इस फिल्म को दर्शक कमरे के एक कोने में बिना किसी को पता लगे हेडफोन लगाकर भी देख सकते हैं.